गाजीपुर:उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के करंडा थानाक्षेत्र निवासी एक किशोरी ने अपने साथ बलात्कार किये जाने की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस नेबुधवार को बताया कि खेत में बकरी चराने गयी किशोरी के साथ गांव के ही हरिहर यादव नेदुष्कर्म किया.
पुलिस के अनुसार घटना परसों दोपहर बाद की है. जब घर वाले किशोरी को खोजने गये तो वह खेत में बेहोश मिली. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी और आरोपी को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें… गैंगरप के आरोपी यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की जमानत अर्जी फिर खारिज