– महिला ने ट्रैफिक डीएसपी के समक्ष दिया बयान, ट्रैफिक थाना में दिया लिखित शिकायत
– डॉक्टर के पास इलाज के लिए जा रही थी महिला
JAMSHEDPUR TRAFFIC POLICE NEWS : जुगसलाई Traffic थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास ट्रैफिक जांच कर रहे पुलिसकर्मी एक बार फिर विवादों में हैं. Traffic Police पर वाहन चालक बर्मामाइंस निवासी भोलानाथ डे ने गाली-गलौज करने और इलाज के लिए पत्नी को डॉक्टर के पास ले जाने की जानकारी देने पर भी देर तक रोकने का आरोप लगाया है. भोलानाथ डे ने कहा कि मैंने जुर्माना देने और चालान काटने की बात की तो पुलिसकर्मी भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा. इस दौरान बदतमीजी भी की. इसके बाद मौके पर मौजूद आम लोगों ने पुलिस की कार्यशैली का विरोध करते हुए सड़क जाम कर दिया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद जुगसलाई ट्रैफिक थाना प्रभारी बीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि अगर किसी पुलिसकर्मी की गलती होगी तो उसके खिलाफ जरूर कार्रवाई की जायेगी. आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया. भोलानाथ डे ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर गाली-गलौज और बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए ट्रैफिक थाना में लिखित शिकायत की है. उनकी पत्नी अर्चना डे ने डीएसपी के समक्ष अपना बयान दिया.

पत्नी को इलाज के लिए लेकर जाने की बतायी बात, मगर पुलिस ने एक न सुनी
घटना के संबंध में भोलानाथ डे ने बताया कि उनकी पत्नी अर्चना डे की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही है. परसुडीह स्थित एक महिला डॉक्टर के पास उसका इलाज चल रहा है. बुधवार को वह पत्नी को लेकर इंजेक्शन दिलाने जा रहे थे. उनके पास Driving licence नहीं था. उनकी पत्नी भी हेलमेट नहीं पहनी थी. पुलिस जांच देख उनकी पत्नी जांच स्थल से कुछ दूर पहले ही उतर गयी. इस दौरान पुलिस ने भोलानाथ डे को रोककर ड्राइविंग लाइसेंस की मांग की. उन्होंने बताया कि उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह पत्नी को लेकर डॉक्टर के पास जा रहे हैं, इमरजेंसी है. उन्होंने चालान काटने और जुर्माना देने की बात भी कही. यह सुन ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. इसी दौरान तबीयत खराब होने की वजह से उनकी पत्नी को चक्कर आने लगा, वह वहीं बैठ गयी. जिसके बाद आक्रोशित ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने महिला को फौरन डॉक्टर के पास भेजा.

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
आक्रोशित लोगों ने बताया कि आये दिन ट्रैफिक पुलिस से विवाद हो रहा है. पुलिस ट्रैफिक जांच के दौरान आम जनता की कोई बात नहीं सुन रही है. ट्रैफिक पुलिस के रवैया को लेकर लोगों में नाराजगी है.
कोट…
किसी के साथ कोई बदतमीजी नहीं की गयी है. जांच के दौरान वाहन चालक भोलानाथ डे के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. उनकी पत्नी हेलमेट भी नहीं पहनी हुई थी. इस कारण उनसे पूछताछ की जा रही थी. भोलानाथ डे ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर गाली-गलौज और बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
श्री नीरज, ट्रैफिक डीएसपी, जमशेदपुर.
ट्रैफिक पुलिस का अमानवीय रवैया बर्दाश्त नहीं : संजीव सरदार
जमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन रोड स्थित संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक बीमार महिला के पति के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी की घटना को पोटका विधायक संजीव सरदार ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने डीएसपी ट्रैफिक को दोषी कर्मियों पर शीघ्र अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं, छात्रों, बीमार और बुजुर्गों को ट्रैफिक चेकिंग के नाम पर परेशान करना अस्वीकार्य है. विधायक ने यह भी सवाल उठाया कि सीसीटीवी कैमरे के सामने चेकिंग के निर्देश के बावजूद उसका पालन क्यों नहीं हो रहा. उन्होंने मामले को एसएसपी और डीजीपी के समक्ष उठाने की बात कही. ट्रैफिक पुलिस के अमानवीय व्यवहार पर संज्ञान लें एसएसपी : आकाश
जमशेदपुर. जदयू प्रवक्ता आकाश शाह ने बयान जारी कर स्टेशन चौक के पास हेलमेट चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौज और बदतमीजी की घटना पर आपत्ति जतायी है. कहा कि यातायात पुलिस का यह व्यवहार अमानवीय है. हेलमेट चेकिंग के नाम पर जनता के साथ अपराधियों जैसा सलूक किया जा रहा है. सीसीटीवी कैमरा वाले स्थान पर ही हेलमेट व वाहन चेकिंग करने का आदेश है. लेकिन स्टेशन पर पुलिस नाका लगाकर इस तरह लोगों को घेरती है, मानो वे कोई बड़ा क्राइम कर भाग रहे हों. श्री शाह ने एसएसपी से मांग की है कि इस घटना की त्वरित जांच कराकर, दोषी पर विधि सम्मत कार्रवाई करें.

