प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे पर हैं. अजमेर में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. हालांकि अजमेर पहुंचने से पहले पीएम मोदी पुष्कर गये. पुष्कर में उन्होंने ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. पीएम मोदी ने अजमेर पहुंचकर सभा को संबोधित करते हुए बताया कि अजमेर आने से पहले मुझे पुष्कर जाने का अवसर मिला था. हमारे शास्त्रों में भगवान ब्रह्मा को सृष्टि का रचयिता कहा गया है. भगवान ब्रह्मा के आशीर्वाद से भारत में नव निर्माण का युग चल रहा है. भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार केंद्र में 9 साल पूरे कर लिए हैं. ये 9 साल नागरिकों की सेवा, सुशासन और गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित हैं.
प्रधानमंत्री के ऊपर भी सुपर पावर- पीएम मोदी
अजमेर में आयोजित सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार से पहले देश की क्या हालत थी. उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले जनता भ्रष्टाचार के विरुद्ध सड़क पर थी. बड़े-बड़े शहरों में हर दूसरे दिन आतंकी हमले होते थे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार सीमा पर सड़क बनाने से भी डरती थी. पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कहा कि प्रधानमंत्री के ऊपर भी सुपर पावर थी. कांग्रेस सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती थी. जनता से वोट लेकर कांग्रेस जनता को ही कोसती थी.
कांग्रेस ने किया गरीबों के साथ विश्वासघात
पीएम मोदी ने अजमेर में कहा कि कांग्रेस ने 50 साल पहले गरीबी हटाने की गारंटी दी थी. ये गरीबों के साथ किया गया कांग्रेस का सबसे बड़ा विश्वासघात है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की रणनीति रही है कि गरीबों को भरमाओं, गरीबों को तरसाओ. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार थी उस समय टीकाकरण कवरेज केवल 60 फीसदी के आसपास ही पहुंच सका था. पीएम मोदी ने कहा कि 100 में से 40 गर्भवती महिलाओं और बच्चों को जीवन रक्षक टीके नहीं लग पाते थे. अगर कांग्रेस सरकार होती तो देश में 100 फीसदी टीकाकरण कवरेज में 40 साल और लग जाते. तब तक कई पीढ़ियां बीत जाती.
राजस्थान को कांग्रेस ने दिया धोखा
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इस पार्टी ने वीरों और वीरों की इस धरती को हमेशा से धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि 4 दशकों तक कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन के नाम पर पूर्व सैनिकों को धोखा देना जारी रखा. बीजेपी सरकार ने न केवल ओआरओपी लागू किया बल्कि पूर्व सैनिकों को एरियर भी दिया. गौरतलब है कि राजस्थान में इसी साल दिसंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राजनीतिक दल अभी से अपनी जमीन तैयार करने में लगे हैं.