Rajasthan Accident: राजस्थान में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. एक ट्रक और जीप की सीधी भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे में 8 लोग घायल हो गए है. घायलों में कुछ की हालत गंभीर है. पुलिस ने बताया की जीप में सवार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे, गाड़ी में दूल्हा और दुल्हन भी सवार थे. हादसे में दुल्हन की मौत हो गई, जबकि दूल्हा गंभीर रूप से घायल है. हादसा जयपुर के पास हुआ.
जीप और ट्रक की सीधी टक्कर
रायसर के थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि यह हादसा रायसर इलाके में भटकाबास गांव के पास दौसा-मनोहरपुर राजमार्ग पर उस समय हुआ जब एक ट्रक और जीप की आमने सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बारातियों की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग फंस गए, कड़ी मशक्कत के बाद पीड़ितों को बाहर निकाला जा सका.
मध्य प्रदेश से लौट रहे थे बाराती
पुलिस ने बताया कि जीप में बाराती सवार थे. वे मध्य प्रदेश से लौट रहे थे. रघुवीर सिंह ने कहा कि हादसे में दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गई तथा आठ अन्य घायल हो गए, घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे के बाद हाईवे पर यातायात ठप हो गया और अफरा तफरी मच गई. बाराती मध्य प्रदेश के शहडोल से झुंझुनू के उदयपुरवाटी कस्बे लौट रहे थे.
दुल्हन समेत 5 लोगों की मौत
पुलिस ने कहा कि हादसे में दुल्हन भारती समेत 5 लोगों की मौत हो ग है. जबकि, उदयपुरवाटी का निवासी दूल्हा विक्रम मीणा गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने कहा कि अन्य मृतकों की पहचान जीतू, सुभाष, रवि कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि एक मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया शोक
भीषण हादसे में हुई मौतों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा “जयपुर में दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में जनहानि का समाचार अत्यंत दुखद है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल नागरिकों का त्वरित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है.”