19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: बिसरा में जमीन विवाद में छोटे ने बड़े भाई और भाभी की हत्या की, गिरफ्तार

Rourkela News: बिसरा के चिरुबेड़ा गांव में जमीन विवाद में एक युवक ने अपने बड़े भाई और भाभी की हत्या कर दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Rourkela News: सुंदरगढ़ जिला के बिसरा प्रखंड की मनको पंचायत के चिरुबेड़ा गांव में एक व्यक्ति ने जमीन विवाद में अपने बड़े भाई और भाभी की हत्या कर दी. गांव के नामजंग मुंडा (35) ने अपने बड़े भाई एनएम मुंडा (57) और भाभी शोभा मुंडा (50) की बारसी (लकड़ी छिलने वाले औजार) से बेरहमी से हत्या कर दी. घटना शनिवार रात की है.

घर में सो रहे भाई पर लकड़ी छीलने वाले हथियार से किया हमला

एनएम मुंडा शनिवार रात को घर में सो रहे थे, तभी नामजंग मुंडा ने अचानक हमला कर दिया और बारसी से उनपर कई बार हमले किये. शोर सुनकर जब भाभी शोभा मुंडा बीच-बचाव करने पहुंचीं, तो आरोपी ने उसकी गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल बिसरा थाना को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बरामद कर राउरकेला सरकारी अस्पताल भेजा. सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं पुलिस ने आरोपी नामजंग मुंडा को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. मामला जमीन विवाद से जुड़ा था. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया. इस दोहरे हत्याकांड की घटना से पूरे चिरुबेड़ा गांव और आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी है. मंगलवार को डीएसपी जोन-2 अमरेंद्र षंढ ने बताया कि नामजंग मृतक का छोटा भाई है. दोनों के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था.

राउरकेला : डकैती की योजना बनाते आधा दर्जन युवक गिरफ्तार

प्लांट साइट पुलिस की टीम ने मंगलवार तड़के दुकान, मकान व पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बना रहे आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान राजगांगपुर के रवानी चौक निवासी छोटू उर्फ असरफ अंसारी (26), सिंधीपाड़ा निवासी दीपक महतो (31), बिसरा निवासी कर्मा गुआला (38), राउरकेला के टिंबर कॉलोनी निवासी आशुतोष रथ (25), स्वामी विवेकानंदपाली, रेलवे कॉलोनी निवासी शेखर मुखी (20) और गोपबंधुपाली वार्ड नंबर-4 निवासी लंगटू उर्फ चंदन यादव (24) बतायी गयी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू, रॉड व भुजाली बरामद की गयी है. सभी आरोपियों को मंगलवार को काेर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार तड़के प्लांट साइट थाना के एसआइ बीबी खटेई अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे. विश्वसनीय सूचना मिली कि कुछ डकैत सेक्टर-21 नया बाजार कांग्रेस भवन के पीछे एक सुनसान स्थान पर दुकान, मकान व पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाने के लिए जुटे हैं. पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर उक्त आरोपियों को भुजाली, चाकू, लोहे की रॉड आदि हथियारों के साथ पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपियेां के खिलाफ झीरपानी, प्लांट साइट, राजगांगपुर, जीआरपी, बिसरा, सेक्टर-3, सेक्टर-19, ब्राह्मणी तरंग तथा उदितनगर थाना में संगीन मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel