31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: ओडिशा में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए युवा आइएएस अधिकारी को जेल भेजा गया

Bhubaneswar News: एक व्यापारी से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने के एक दिन बाद युवा आइएएस अधिकारी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

Bhubaneswar News: ओडिशा में एक व्यापारी से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने के एक दिन बाद, युवा आइएएस अधिकारी धीमान चकमा को सोमवार को एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सतर्कता अधिकारियों ने रविवार को कालाहांडी जिले में उनके आवास से 47 लाख रुपये नकद बरामद किये. वह धर्मगढ़ के उपजिलाधिकारी के रूप में कार्यरत थे. पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एम राधाकृष्ण ने एक बयान में कहा कि चकमा को भवानीपटना के विशेष सतर्कता न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी. उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

10 लाख रुपये घूसे लेते समय किया गया था गिरफ्तार

सतर्कता विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, 2021 बैच के आइएएस अधिकारी ने एक स्थानीय व्यवसायी को धमकी दी थी कि अगर उसने 20 लाख रुपये नहीं दिये, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. व्यवसायी ने मामले की सूचना सतर्कता अधिकारियों को दी. बयान में कहा गया है कि शिकायत के आधार पर 8 जून, 2025 की रात को जाल बिछाया गया, जिसमें आरोपी धीमान चकमा को ओडिशा सतर्कता की एक टीम ने कालाहांडी जिले के धरमगढ़ में उसके सरकारी क्वार्टर से गिरफ्तार कर लिया. इसमें कहा गया कि आरोपी को 10 लाख रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा गया और गवाहों की मौजूदगी में उसके कब्जे से पूरी रकम बरामद कर ली गयी.

तलाशी के दौरान घर से बरामद हुए थे 47 लाख नकद

इसके बाद विभाग ने चकमा के सरकारी आवास और उनके कार्यालय कक्ष पर एक साथ तलाशी ली. राधाकृष्ण ने बताया कि तलाशी के दौरान धरमगढ़ स्थित उनके घर से 47 लाख रुपये नकद बरामद किये गये. चूंकि, वह इतनी बड़ी नकदी के बारे में कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे पाये, इसलिए उसे जब्त कर लिया गया. एसपी ने बताया कि आइएएस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा-7 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel