11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुंदरगढ़ जिले के विकास के लिए हरसंभव कदम उठायेंगे : जुएल ओराम

सचेतन नागरिक मंच ने केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम से मुलाकात कर राउरकेला को रेल डिवीजन बनाने समेत अन्य मांगों से अवगत कराया. श्री ओराम ने जिले के विकास के लिए हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया.

राउरकेला. सचेतन नागरिक मंच, राउरकेला के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम से मुलाकात की. इस दौरान राउरकेला में रेलवे डिवीजन की स्थापना, सुंदरगढ़ जिले में एक जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना और तालचेर-बिमलागढ़ रेलपथ परियोजना का काम जल्द पूरा करने को लेकर चर्चा हुई. इसमें मंच के अध्यक्ष इंजीनियर बिमल कुमार बिसी, कार्यवाहक अध्यक्ष जगबंधु जेना, महासचिव पीपी रॉय, सचिव शशधर पात्र और प्रवक्ता कुंजबिहारी राउत ने तालचेर-बिमलागढ़ रेलपथ परियोजना के संबंध में विस्तार से केंद्रीय मंत्री को बताया. श्री ओराम ने इस दौरान वादा किया कि राज्य सरकार और वे खुद इस परियोजना को सीधे संज्ञान में लेने के लिए तत्काल कार्रवाई करेंगे. मंच के अध्यक्ष इंजीनियर बिमल बिसी व महासचिव पीपी राय ने ऐसा होने पर उक्त परियोजना दिसंबर 2026 तक पूरी हो सकेगी, ऐसी आशा जतायी है.

जनजातीय विवि स्थापित करने के आदिवासी होंगे लाभान्वित

मंच की ओर से बताया गया कि आवश्यक बुनियादी ढांचे के बावजूद राउरकेला में रेल डिवीजन की स्थापना नहीं हो सकी है. इसी प्रकार सुंदरगढ़ जिला मुख्य रूप से आदिवासी बहुल है. पूरे भारत में दो जनजातीय विश्वविद्यालय हैं. अमरकंटक में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय और आंध्र प्रदेश में केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय. आदिवासी बहुल सुंदरगढ़ जिले में आवश्यक बुनियादी ढांचा है. इसे देखते हुए यदि यहां जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित किया जाता है, तो आदिवासियों को इसका लाभ होगा. दूसरी ओर तालचेर-बिमलागढ़ रेलवे की अड़चनें दूर की जाती हैं, तो लंबे समय से चल रहा इसका काम जल्द पूरा हो सकता है. अब तक तालचेर से सामल तक काम पूरा हो चुका है. सामल से पाराबिल इस माह तक पूरा हो जायेगा. इसी तरह पाराबिल से खमार तक का काम इसी साल दिसंबर तक पूरा हो जायेगा. लेकिन खमार से श्रीरामपुर के कुछ हिस्सों में समस्याएं हैं, इसलिए स्थानीय जिला मजिस्ट्रेट को हस्तक्षेप करने के लिए कहा गया है. श्रीरामपुर से पाल्लहड़ा तक का काम दिसंबर, 2025 में पूरा हो जायेगा. इसी तरह पाल्लहड़ा से बिमलागढ़ तक 70 किलोमीटर रेलवे के लिए करीब 1000 करोड़ रुपये का टेंडर अगस्त माह में होगा.

जुएल ओराम का हुआ नागरिक अभिनंदन

केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम का शुक्रवार को बिरमित्रपुर टाउन हाल में नागरिक अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर शहर की विभिन्न संस्थाओं की ओर से उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. बिरमित्रपुर विकास मंच, मारवाड़ी युवा मंच, ब्राह्मण समाज की ओर से केंद्रीय मंत्री का अभिनंदन किया गया. केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने अपने संबोधन में कहा कि आप सब का सम्मान मुझे अपने अंचल का विकास करने को प्रेरित करेगा. बिरमित्रपुर की समस्याओं से मैं अवगत हूं. बीएसएल कंपनी की हालत खराब है, इसका समाधान करना होगा. उन्होंने कहा कि ओडिशा में भाजपा ने चुनाव पूर्व जो वायदे किये थे, उसे पूरा किया जायेगा. सुभद्रा योजना समेत सभी वायदे 100 दिन के अंदर पूरे किये जायेंगे. इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव शेखर देव, बसंत साहू, विकास मंच से जेपी अग्रवाल, मूलचंद सेठ, निहार सुरीन, सुनील तिवारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने रानी सती मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की तथा देशवासियों के लिए शांति और समृद्धि की कामना की.

जुएल ओराम की धर्मपत्नी की हालत बिगड़ी, अपोलो भुवनेश्वर में भर्ती

केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समेत अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए राउरकेला दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्हाेंने बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में योग दिवस, बिरमित्रपुर में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसी बीच भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में भर्ती उनकी धर्मपत्नी झिंझिया ओराम की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने से अपना दौरा स्थगित कर शाम के समय झारसुगुड़ा एयरपोर्ट से भुवनेश्वर के लिए रवाना हुए. इसे लेकर सांसद ओराम के करीबियों ने बताया कि उनकी धर्मपत्नी झिंझिया ओराम को तीन दिनों से बुखार होने के कारण भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसमें उन्हें निमोनिया होने की बात सामने आयी थी. वहीं शुक्रवार को उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था. जिससे उन्हें आइसीयू में भर्ती कराया गया है. इसकी सूचना मिलने के बाद जुएल ओराम अपना दौरा स्थगित कर शाम के समय भुवनेश्वर रवाना हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel