18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharsuguda News: काेयला लदे वाहनों से उड़ती धूल से परेशान ग्रामीणों ने चार घंटे रोड जाम किया

Jharsuguda News: कोयला परिवहन करने वाले वाहनों से उड़ती धूल से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इससे वाहनों की आवाजाही ठप रही.

Jharsuguda News: कोयला परिवहन करनेवाले वाहनों से उड़नेवाली धूल से परेशान स्थानीय लोगों ने शनिवार को मधुवन नगर बाइपास रास्ते को चार घंटे तक जाम कर अपनी नाराजगी का इजहार किया. इसके बाद खदान प्रबंधन ने दिन में चार बार पानी का छिड़काव करने का भरोसा दिया, तब जाकर ग्रामीणों ने आंदोलन वापस लिया.

कोयला खदान के मैनेजर ने दिन में चार बार पानी छिड़काव का भरोसा दिया

जानकारी के अनुसार, महानदी कोल फील्ड्स अंतर्गत लाजकुरा व सम्लेश्वरी ओपन खदान से रोजाना सैकडों ट्रक कोयला का परिवहन करते हैं. यह ट्रक उपरोक्त बाइपास रोड से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग-49 की ओर आना-जाना करते हैं. इस वजह से वहां पर काफी धूल उड़ती है. इससे स्थानीय लेागों के घरों में धूल घुसने के साथ गांव का तालाब भी प्रदूषित हो रहा है. जिससे लोग इस तालाब में नहा भी नहीं पा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि नियम होने के बावजूद खदान प्रबंधन की ओर से यहां पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. जिससे गुस्से में आकर लोगों ने शनिवार को चार घंटे तक रास्ता रोक किया. सुबह आठ बजे से दोपहर आठ बजे तक रास्ता रोक के कारण वाहनों की आवाजाही बाधित रही. बाद में लाजकुरा ओपन खदान के मैनेजर नवीन कुमार ने मौके पर पहुंचकर दिन में चार बार टैंकर के माध्यम से पानी छिड़काव करने का भरोसा दिया. इसके बाद ही ग्रामीणों ने आंदोलन वापस लिया तथा यातायात सामान्य हो सका.

राउरकेला : आयुष चिकित्सकों ने अपना आंदोलन स्थगित किया

आयुष चिकित्सकों ने स्वास्थ्य मंत्री से आश्वासन मिलने के बाद लगभग एक महीने से जारी आंदोलन को स्थगित कर दिया है. इस बारे में आंदोलन की अगुआइ कर रहे मुकेश मल्लिक ने कहा कि हमने शुक्रवार शाम स्वास्थ्य मंत्री संबलपुर के विधायक जयनारायण मिश्रा के आवास पर उनकी उपस्थिति में चर्चा की. एक महीने से अधिक समय से चल रहा यह विरोध प्रदर्शन आठ सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए किया जा रहा था, जो जायज और उचित थीं, और स्वास्थ्य मंत्री ने इन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. मंत्री ने बताया कि नए पद सृजित करने के लिए एक नई समिति का गठन किया गया है और उसे निर्देश जारी कर दिए गए हैं. छात्रों के स्कॉलरशिप में वृद्धि से संबंधित फाइल का काम पूरा हो चुका है. निर्देश शीघ्र ही जारी किए जाएंगे. आने वाले दिनों में नियमित स्कॉलरशिप देने का वादा किया गया है. अगले सप्ताह से राज्य के आयुष अस्पतालों में निदान प्रणाली लागू की जाएगी और सरकार पर्याप्त मात्रा में दवाओं के वितरण की व्यवस्था कर रही है. मंत्री ने आश्वासन दिया कि अन्य मांगों को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा और छात्रों से अनुरोध किया कि वे अपने आंदोलन को फिलहाल स्थगित रखें. उनके प्रयासों को देखते हुए, हम आंदोलन स्थगित कर रहे हैं. संघ की ओर से संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्रा, स्वास्थ्य सचिव का आभार जताया है. संघ की ओर से कहा गया है कि अगर अगले तीन महीनों के भीतर मांगों को पूरा करने की दिशा में कोई महत्वपूर्ण प्रगति नहीं देखी जाती है, तो संगठन फिर से अपनी आवाज उठाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel