11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambalpur News: युवा महोत्सव में ‘बीड़ी जलइले’ गीत पर झूमे शहरवासी

Sambalpur News: युवा महोत्सव में संबलपुर की बेटी सुश्रिता पाणिग्राही ने प्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह के साथ गाना गाकर लोगों को झुमाया.

Sambalpur News: संबलपुर के पीएचडी मैदान में दो दिन से चल रहा युवा महोत्सव का समापन गुरुवार को प्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ गुरुवार देर रात हो गया. समारोह में राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी, पंचायतीराज मंत्री रविनारायण नायक, विधायक जयनारायण मिश्र, पुलिस आइजी हिमांशु लाल, डीएम सिद्धेश्वर बोलीराम बोंडार, एसपी मुकेश भामू, महानगर निगम आयुक्त रेहान खत्री, कुचिंडा एसडीएम सर्वनान सी, ट्रेनी आइएएस शुभ्रा पंडा, कोमल समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.

छात्र समाज से देश सेवा के लिए आगे आने की अपील

अतिथियों ने छात्र समाज को देश सेवा के लिए आगे आने की अपील करते हुए कहा कि कलाकारों को भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. प्रसिद्ध संबलपुरी लोक गीत रंगबती ने पूरी दुनिया में संबलपुर को पहचान दिलायी है. विकसित भारत के गठन में युवाओं की भूमिका अहम है.

सुखविंदर और सुश्रिता के गानों पर देर रात तक झूमते रहे लोग

सुखविंदर सिंह ने ‘तू रमता जोगी’, ‘आयोरे आयोरे’, ‘रंग बरसे’, ‘होले होले हो जायेगा प्यार’, ‘उड़ी उड़ी जाये दिल की पतंग’,“बीड़ी जलइले’ आदि गाने सुनकर हजारों की संख्या में पहुंचे उनके प्रशंसकों को देर रात तक झूमने पर विवश कर दिया. संबलपुर की बेटी सुश्रिता पाणिग्राही के आग्रह पर गायक सुखविंदर ने सुश्रिता के साथ बीड़ी जलइले डुएट गाना गाया. जिसे सुनकर लोग अपने स्थान पर और कुर्सियों पर खड़े होकर झुमने लगे.

सुखविंदर ने संबलपुर और सुश्रिता की जमकर प्रशंसा की

सुश्रिता का टैलेंट देखकर गायक ने कहा कि संबलपुर शहर की बेटी जैसी प्रतिभा पूरे भारत में छिपी है. सुखविंदर ने संबलपुर और सुश्रिता की जमकर प्रशंसा की. कुमार विकास और मिस लोरी ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. विधायक जयनारायण की फरमाइश पर सुखविंदर ने एक पंजाबी गाना गाकर सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया. मानस कुमार मिश्र एवं मीमांसा रथ ने कार्यक्रम का संचालन किया. महोत्सव समिति के संयोजक दीपक पंडा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel