Rourkela News: सेल टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2025 का उद्घाटन गुरुवार को राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के इनडोर स्टेडियम में किया गया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. चैंपियनशिप की शुरुआत के प्रतीकात्मक रूप में श्री मिश्र ने कुछ मैत्रीपूर्ण शॉट्स भी खेले.
20 दिसंबर, 2025 को संपन्न होगी चैंपियनशिप
श्री मिश्र ने कर्मचारियों में अनुशासन, टीमवर्क एवं शारीरिक तंदरुस्ती को बढ़ावा देने में खेलों की भूमिका पर प्रकाश डाला. कहा कि इस प्रकार के अंतर-संयंत्र खेल आयोजनों से न केवल स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि सेल की विभिन्न इकाइयों के कर्मचारियों के बीच आपसी सौहार्द और एकता भी सुदृढ़ होती है. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग एवं बागवानी), बीके जोजो तथा सेल निगमित कार्यालय के उप महाप्रबंधक (क्रीड़ा) एवं टूर्नामेंटके प्रेक्षक, सौरभ शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. स्थानीय स्तर पर इस चैंपियनशिप का समन्वय उप प्रबंधक (क्रीड़ा) आरएसपी, रघु नंदन पाढ़ी द्वारा किया जा रहा है. यह चैंपियनशिप 20 दिसंबर, 2025 को संपन्न होने वाली है.
पुरुष वर्ग में नौ व महिला वर्ग में दो टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा
पुरुष वर्ग में राउरकेला इस्पात संयंत्र, दुर्गापुर इस्पात संयंत्र, सेल निगमित कार्यालय, विस्वेश्वरैया आयरन एवं स्टील लिमिटेड (वीआइएसएल), आइआइएसको इस्पात संयंत्र (आइएसपी), चंद्रपुरा इकाई, रांची इकाई, एलॉय स्टील्स प्लांट (एएसपी) तथा बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) की कुल नौ टीमें इसमें भाग ले रही हैं. महिला वर्ग में राउरकेला इस्पात संयंत्र एवं दुर्गापुर इस्पात संयंत्र की टीमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं.आरएसपी में मध्य-स्तरीय अधिकारियों के लिए दो दिवसीय सॉफ्ट स्किल्स प्रशिक्षण कार्यक्रम
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में मध्य-स्तरीय अधिकारियों के लिए अमूर्त कौशल (सॉफ्ट स्किल्स) पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बोकारो इस्पात संयंत्र के पूर्व कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशसन) डॉ एसएन सिंह ने विशेषज्ञ प्रशिक्षक के रूप में सत्रों का संचालन किया. मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) पीके साहू एवं महाप्रबंधक (एचआर- एलएंडडी) एमके अग्रवाल ने भी उद्घाटन सत्र में उपस्थित होकर प्रतिभागियों को संबोधित किया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयंत्र के विभिन्न विभागों से कुल 19 अधिकारियों ने भाग लिया. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मध्य-प्रबंधन स्तर पर व्यावसायिक दक्षता को सुदृढ़ करने के लिए संचार कौशल, टीमवर्क, पारस्परिक प्रभावशीलता, नेतृत्व अभिमुखता तथा व्यावहारिक कौशल को सशक्त बनाना था. सत्रों के दौरान कार्यस्थल पर सहयोग एवं नेतृत्व की तत्परता को बढ़ाने के उद्देश्य से संवादात्मक गतिविधियां, आत्ममंथन अभ्यास तथा केस-आधारित चर्चाएं आयोजित की गयीं, जिससे प्रतिभागियों को अपने दैनिक व्यावसायिक कार्यों में प्राप्त सीख को प्रभावी रूप से लागू करने में सहायता मिले. एमके अग्रवाल ने कार्यक्रम का समन्वय किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

