36.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jharsuguda News: विवाहिता के प्रेमी ने दिनदहाड़े घर में घुसकर पति पर चलायी गोली, गंभीर

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा में विवाहिता से प्रेम संबंध का खुलासा होने के बाद पति-पत्नी के बीच झगड़ा के दौरान महिला के प्रेमी ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी. जिसमें महिला का पति घायल हो गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharsuguda News: विवाहिता से प्रेम संबंध का खुलासा होने के बाद पति-पत्नी के बीच झगड़ा के दौरान महिला के प्रेमी ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी. जिसमें पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना झारसुगुड़ा के शांतिनगर की है. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को जब पति-पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था, उसी वक्त महिला का प्रेमी घर में घुस गया और उसके पति पर गोली चला दी. एक गोली कंधे में लगी, जबकि दूसरी मिस फायर हो गयी. गोली चलाने के बाद आरोपी स्कूटी से फरार हो गया. बाद में पुलिस ने उसे संबलपुर के सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक देशी पिस्तौल व एक जीवित कारतूस और मोबाइल जब्त किया गया है.

वारदात को अंजाम देकर स्कूटी से फरार हुआ आरोपी

जिला पुलिस मुख्यालय में एसपी स्मित पी परमार ने मीडिया को बताया कि शहर के शांति नगर में दोपहर के समय गोली कांड की सूचना पाकर पुलिस तुरंत हरकत में आयी और घटना स्थल पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल भिजवाया. वहां आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच से पता चला कि आरोपी अकेले स्कूटी से फरार हुआ है. घायल राकेश ओराम (32) विवाहित है और उसकी पत्नी का राजा नमक युवक से संबंध था.

राकेश और पत्नी के खिलाफ दर्ज है मामला

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था. तभी आरोपी राजा सीधे घर में घुसा और राकेश पर गोली चला दी. पहली गोली राकेश के कंधे में लगी. जबकि राजा ने जब दूसरा फायर किया, तो देशी पिस्तौल जाम हो गयी ओर गोली नहीं चली. इसके बाद राजा घटनास्थल से फरार हो गया. घटना स्थल से पुलिस ने एक खाली खोखा बरामद किया है. राकेश पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. वहीं उसकी पत्नी पर भी मामला दर्ज हैं. राजा के पुराने रिकॉर्ड की जांच चल रही है. घटना की सच्चाई क्या है, इसकी जांच अभी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel