Anugule News : 40 हजार से अधिक लोगों को जोड़ेगा घंटपाड़ा रेलवे ओवरब्रिज

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने घंटपाड़ा रेलवे ओवर ब्रिज का किया लोकार्पण
Anugule News : अनुगूल-तालचेर क्षेत्र की कनेक्टिविटी और बुनियादी सरंचना के विकास में रविवार को एक नया अध्याय जुड़ गया. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तालचेर-अनुगूल रोड पर बने घंटपाड़ा रेलवे ओवरब्रिज का वर्चुअल मोड से उद्घाटन किया. लगभग 43 करोड़ रुपये की लागत से बना यह अत्याधुनिक फ्लाइओवर क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही ट्रैफिक की समस्या का समाधान करेगा और विकास की गति तेज करेगा. मौके पर श्री प्रधान ने कहा कि तालचेर-अनुगूल सड़क कोयला खदानों, इंडस्ट्रियल इलाकों, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन और मेडिकल सेंटर को जोड़ती है. पहले हंडीधुवा के पास रेलवे फाटक होने की वजह से लोगों को 45 मिनट से ज्यादा इंतजार करना पड़ता था. इस स्टेट-ऑफ-द-आर्ट फ्लाइओवर ने इलाके के लोगों की लंबे समय से चली आ रही दिक्कतों को खत्म कर दिया है. तालचेर सब-डिवीजन की आठ ग्राम पंचायतों और म्युनिसिपल इलाकों के 40,000 से ज़्यादा लोगों को इसका फायदा मिलेगा. घंटपाड़ा, हंडीधुवा, तालचेर टाउन, नाल्को, कुलाड, डेरा, बलराम प्रसाद और जगन्नाथपुर जैसे इलाकों के रहने वालों को आने-जाने की सुविधा मिलेगी. मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तालचेर और अनुगूल ओडिशा के ‘ग्रोथ इंजन’ हैं. इस क्षेत्र के विकास से ही ओडिशा और देश का विकास संभव होगा. कार्यक्रम में ढेंकानाल के सांसद रुद्र नारायण पानी, तालचेर के विधायक ब्रज किशोर प्रधान, पाललहड़ा के विधायक अशोक मोहंती, अनुगूल के विधायक प्रताप चंद्र प्रधान, छेंडीपदा के विधायक अगस्ती बेहरा, आरसीसीएफ संजय कुमार स्वांई, डिप्टी कलेक्टर समीर कुमार जेना, एमसीएल के सीएमडी उदय ए कोयल , मेयर पृथ्वी भूटिया, सरपंच सस्मिता बिस्वाल, नोडल जीएम अशोक कुमार धल शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




