17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: छात्र-छात्राओं ने हाथाें की सफाई का महत्व जाना

Rourkela News: बंडामुंडा के स्कूलों में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की ओर से प्रशिक्षण अभियान चलाकर बच्चों को हाथ धोने के महत्व से अवगत कराया गया.

Rourkela News: राउरकेला जिला भारत स्काउट्स एंड गाइड की ओर से बंडामुंडा के सभी विद्यालयों में प्रशिक्षण अभियान चलाकर बच्चों को हाथ की साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया गया. यह अभियान बुधवार को भारत स्काउट्स एंड गाइड के डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर सुजीत कुमार तांती के नेतृत्व में चला. बंडामुंडा के सभी आठ स्कूलों में बच्चों को हाथ धोने व सफाई के महत्व के बारे में बताया गया. ट्रेनिंग कार्यक्रम में श्री तांती ने बच्चों को हाथ धोने का डेमो दिखाया. कहा कि सही तरीके से हाथ नहीं धोने से कीटाणु समाप्त नहीं होते हैं. लापरवाही से बीमारियां फैलती हैं. इसलिए हमेशा साबुन से सही तरीके से हाथ धोना चाहिए. इसके साथ ही हाथ को साफ रखने के सात अलग-अलग स्टेप बच्चों को बताये गये. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई से बीमारियां दूर भागती हैं.

केंद्रीय विद्यालय बंडामुंडा के बच्चाें ने आग से बचाव का कौशल सीखा

बंडामुंडा केंद्रीय विद्यालय में अग्निशमन विभाग की टीम ने बुधवार को मॉक ड्रिल कर छात्र-छात्राओं को आग से बचाव का कौशल सिखाया. अग्निशमन विभाग की टीम ने विद्यालय में पहुंच कर सबसे पहले विद्यालय में मौजूद आग से बचाव के लिये स्थापित उपकरणों का जायजा लिया. साथ ही कहा कि अगर किसी भी प्रकार की आग लगने की घटना हो जाये, तो अलार्म बजाना चाहिए. इसी प्रकार अग्निशमन विभाग की टीम ने विद्यालय परिसर में आग से बचने की कई तरह की तकनीक के बारे में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को जानकारी दी. आग पर काबू पाने का हुनर सीखकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया. इस दौरान स्कूल की प्राचार्या हेमलता नायक और सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.

रोटरी क्लब ने दिव्यांग बच्चों में बांटी खुशियां

रोटरी क्लब ऑफ राउरकेला वाइब्रेंट की ओर से सेक्टर-16 स्थित विशेष दिव्यांग स्कूल श्रद्धा में खुशियां बांटी गयी. दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए बिस्किट, चॉकलेट और दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गयी. कार्यक्रम का आयोजन रोटेरियन उर्बी मंडल के प्रयास से किया गया था. मौके पर रोटरी क्लब ऑफ राउरकेला वाइब्रेंट के अध्यक्ष प्रशांत रंजन पात्र, महासचिव बसंत कुमार तांती, प्रो डॉ कृष्णा परमाणिक, डॉ संजुक्ता पति, कार्यक्रम अध्यक्ष अर्चना देवता, गणेश्वर पटनायक, अनिता नायक, विजयलक्ष्मी त्रिपाठी, प्रसून मंडल, सायंतन घोष, अफसान मुगल, श्रद्धा की सुजाता राउत, प्रीति बारिक, अंजलि महाराणा, धीरेंद्र ओझा और अर्चना मिंज प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें