Rourkela News: स्मार्ट सिटी के मुख्य मार्ग पर राउरकेला महानगर निगम की ओर से राहगीरों की सुविधा के लिए फुटपाथ का निर्माण कराया गया है. पैदल चलनेवाले लोग फुटपाथ का इस्तेमाल करें, तो आये दिन लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और दुर्घटनाओं की आशंका भी कम रहती है. लेकिन अधिकतर दुकानदार फुटपाथ पर ही अपनी दुकान का सामान फैलाकर रख देते हैं. जिससे फुटपाथ पर चलनेवाले राहगीरों और ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
बिसरा चौक से आंबेडकर चौक तक स्थिति जस की तस
मुख्य मार्ग में फुटपाथ पर कब्जा होने के कारण लोगों को व्यस्त सड़क पर पैदल ही चलना पड़ता है. जिससे वाहनों की भीड़ के कारण उनके चोटिल होने से लेकर जाम लगने की भी आशंका बनी रहती है. इसे लेकर कई बार निगम से लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही स्थिति जस की तस हो जाती है. जानकारी के अनुसार, राउरकेला महानगर निगम की ओर से बिसरा चौक से लेकर उदितनगर आंबेडकर चौक तक दोनों ओर फुटपाथ का निर्माण कराया गया है. लेकिन इस मार्ग पर स्थित अधिकतर दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के साइनबोर्ड से लेकर सामान फुटपाथ पर ही रख दिया जाता है. जिससे फुटपाथ जाम हो जाता है. इस वजह से फुटपाथ पर चलनेवाले लोगों को सड़क पर चलना पड़ता है. इस वजह से मुख्य मार्ग से होकर गुजरनेवाले दो, तीन और चार पहिया वाहन चालकों काे परेशानी का सामना करना पड़ता है. राहगीराें के फुटपाथ के स्थान पर सड़क पर चलने के कारण सड़क संकरी हाे जाने से कई बार जाम जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है.
दुकानदार जागरूक बनें, तो समस्या का होगा समाधान
डेली मार्केट के व्यवसायी जीत कुमार गुप्ता ने कहा कि यहां पर कुछ दुकानदार फुटपाथ पर सामान फैलाकर लगा देते हैं. जिससे उन्हें देखकर अन्य दुकानदार भी फुटपाथ पर सामान रख देते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए, इससे आम लोगों को परेशानी होती है. इसकी देखरेख की जिम्मेदारी राउरकेला महानगर निगम के बजाय राउरकेला ट्रैफिक पुलिस को देनी चाहिए. फुटपाथ पर सामान रखनेवाले दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला जाना चाहिए, तभी इस समस्या का समाधान हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है