Rourkela News : राउरकेला और झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन से होकर प्रतिदिन चलने वाली शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस अब आधुनिक एलएचबी कोच के साथ चलेगी. इससे यात्रा अधिक सुरक्षित और आरामदायक होगी. रेलवे द्वारा जारी एक परिपत्र के अनुसार ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 19 जून से एलएचबी कोच के साथ चलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 18029 एलएचटी-शालीमार एक्सप्रेस 21 जून से एलएचबी कोचों के साथ चलेगी. एलएचबी कोच खास तौर पर हाइ-स्पीड यात्रा के लिए उपयुक्त है. इसमें यात्रियों को झटके कम लगते हैं. यात्रा सुगम होती है और सुरक्षा मानकों के लिहाज से भी यह बेहतर है. इसके अलावा इन कोचों की डिजाइन ऐसी होती है कि दुर्घटना होने पर नुकसान कम होता है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक एलएचबी कोच के इस्तेमाल से ट्रेनों की गति बढ़ जाती है. राउरकेला और झारसुगुड़ा समेत आसपास के इलाकों से हजारों रेल यात्री हर दिन शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस से छत्तीसगढ़, कोलकाता, झारखंड और मुंबई की यात्रा करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है