29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News : ओड़िशा बड़ा आइटी हब बनने की ओर अग्रसर : आर्य

यूनिटेक द्वारा स्थानीय महिला कॉलेज, एसजी वीमेंस कॉलेज में डिजिटल लर्निंग पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया

Audio Book

ऑडियो सुनें

Rourkela News : बदलते युग में शिक्षा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सरकार नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी-2020) को पूरे राज्य में लागू करने जा रही है. इस नीति के अंतर्गत विशेष रूप से विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक और डिजिटल लर्निंग पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता बतायी गयी है. इसी संदर्भ में यूनिटेक द्वारा स्थानीय महिला कॉलेज, एसजी वीमेंस कॉलेज में डिजिटल लर्निंग पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्या प्रो एप्शिबा एक्का ने यूनिटेक टीम का स्वागत किया और कहा कि यूनिटेक का यह प्रयास विद्यार्थियों के लिए एक वरदान साबित होगा. हाल ही में ओडिशा के मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जल्द ही सरकारी क्षेत्र में 45,000 नौकरियों की व्यवस्था की जाएगी और निजी क्षेत्र में भी रोजगार के कई अवसर उपलब्ध होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि ओडिशा आने वाले समय में एक बड़ा आइटी हब बनने जा रहा है, जिससे युवाओं को अधिक अवसर प्राप्त होंगे. यूनिटेक के चेयरमैन नरेश आर्य (बीईएंडएमबीए ) ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया. कहा कि इस तरह के सेमिनार का अधिकतम लाभ उठाने का प्रयास करें. यूनिटेक के डायरेक्टर हर्ष आर्य ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, कोर्स कम्पलीशन और डिजिटल शिक्षा के लाभों के बारे में बताया. कहा कि भारत में लगभग 2.5 करोड़ विद्यार्थी कोर्सरा जैसे प्लेटफॉर्म पर 6,000 से अधिक डिजिटल कोर्स कर रहे हैं. इन कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आत्मनिर्भर बनेंगे और किसी भी इंटरव्यू का आत्मविश्वास के साथ सामना कर सकेंगे. डॉ मानस कुमार बेहरा (एडमिनिस्टेटिव बर्सर) ने राज्य सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया और यूनिटेक की इस पहल को विद्यार्थियों के लिए सफल बताया. कार्यक्रम में 1500 विद्यार्थियों को लाभ मिला, जिनमें से 500 से अधिक विद्यार्थियों ने सेमिनार में भाग लिया. संचालन डॉ साई गोपाल राजगुरु ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel