Bhubaneswar News: ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने सोमवार को कहा कि पुरी में वार्षिक रथ यात्रा के सुचारू आयोजन के लिए लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 27 जून को निकाली जायेगी. प्रसिद्ध रथ महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा के लिए दूसरी समन्वय बैठक दिन में पुरी में हरिचंदन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए हरिचंदन ने कहा कि महोत्सव का लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, जबकि शेष काम रथ यात्रा से पहले पूरा हो जायेगा. कानून मंत्री ने कहा कि भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से इस वर्ष की रथ यात्रा सभी के सहयोग से सुचारू रूप से संपन्न होगी.
300 अतिरिक्त चिकित्सकों होंगे नियोजित
कोरोना वायरस के मद्देनजर उठाए गए कदमों के बारे में पूछे जाने पर हरिचंदन ने कहा कि न तो केंद्र और न ही राज्य के स्वास्थ्य विभाग का इसके लिए कोई परामर्श है. उन्होंने कहा कि हालांकि, हम स्वास्थ्य विभाग की सलाह के अनुसार सभी एहतियाती कदम उठायेंगे. बैठक में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने कहा कि महोत्सव के लिए पुरी में 300 अतिरिक्त चिकित्सक लगाये जायेंगे. बैठक में कई अन्य मंत्री भी शामिल हुए.
300 विशेष ट्रेनें चलेंगी, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत
कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया कि आगामी रथ यात्रा-2025 के दौरान पुरी के लिए 365 विशेष ट्रेनें चलेंगी. सीसीटीवी कैमरों के जरिए सुरक्षा व्यवस्था नियंत्रित की जायेगी. एकीकृत नियंत्रण कमांड सेंटर के साथ सभी विभागों के बीच समन्वय बनाये रखा जायेगा और एक वार रूम स्थापित किया जायेगा. बैठक में भाषा, साहित्य और संस्कृति मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, वाणिज्य और परिवहन मंत्री, श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक डॉ अरविंद पाढ़ी, अतिरिक्त मुख्य सचिव, सांसद, विधायक, अतिरिक्त सुरक्षा महानिदेशक के साथ-साथ जिला कलेक्टर और एसपी शामिल हुए.
श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त ऑटो-रिक्शा सेवा उपलब्ध करायेगी सरकार
परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार मुख्य बस स्टैंड से बड़दांड तक नि:शुल्क ऑटो-रिक्शा सेवा उपलब्ध करायेगी. परिवहन मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार रथयात्रा, बहुड़ा यात्रा और सुनावेश के दौरान पुरी और उसके आसपास 250 बसों को संचालित करने की विशेष अनुमति भी देगी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक बस पर किराया चार्ट लगाया जायेगा. भीड़ कम करने के लिए तालबनिया में एक अस्थायी बस स्टैंड स्थापित करने का भी फैसला लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है