Sambalpur News: संबलपुर पुलिस ने जयंतपुर चौक के पास अवैध मवेशी तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक गाय और 21 बैल समेत 22 मवेशियों को बचाया. तस्कर इन्हें अवैध रूप से पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने तस्करी के इस धंधे में शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें संबलपुर के दो स्थानीय लोग शामिल हैं. इनकी पहचान मोदीपाड़ा के नरेश गुरु (32) और धनुपाली के बबलू बेहेरा (32) के रूप में हुई है. इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग जगहों से छह अन्य लोगों को भी पकड़ा. साथ ही पश्चिम बंगाल के शेख रिजाबुल (26), शेख अंसार (25), शेख सलीम (19) और सपुन कुले (19), बरगढ़ के जितेंद्र साहू (36) और के शिव राव (28) को भी पकड़ा गया है. पुलिस ने गोवंश तस्करी में इस्तेमाल किये गये एक ट्रक, दो कार और आठ मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया.
एनएच को सुरक्षित मार्ग के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे तस्कर : एसपी
संबलपुर एसपी मुकेश भामू ने बताया कि तस्कर मवेशियों की तस्करी के लिए एनएच को सुरक्षित मार्ग के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे. 19 फरवरी की रात नियमित रात्रि गश्त के दौरान सदर पुलिस ने एक संदिग्ध काफिले को देखा, जिसमें पश्चिम बंगाल से एक ट्रक और ओडिशा में पंजीकृत दो कारें थीं. अवैध गतिविधि का संदेह होने पर पुलिस ने निरीक्षण के लिए वाहनों को रोका. जांच करने पर उन्हें ट्रक के अंदर 22 मवेशी ठूंस-ठूंस कर भरे हुए मिले. तस्कर वैध दस्तावेज दिखाने में विफल रहे, जिससे अवैध मवेशी तस्करी में उनकी संलिप्तता की पुष्टि हुई.
बरगढ़ से मवेशी खरीदकर बंगाल में बेचते थे आरोपी
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्तियों ने ओडिशा से पश्चिम बंगाल में मवेशियों की तस्करी करने की बात स्वीकार की. वे बरगढ़ से मवेशियों को खरीद कर संबलपुर के रास्ते ले जाते थे. जांच में यह भी पता चला कि कुछ स्थानीय व्यक्ति तस्करों को सुरक्षा और सहायता प्रदान कर रहे थे. बचाव के बाद पुलिस ने मवेशियों को सुरक्षा के लिए स्थानीय आश्रय गृह में स्थानांतरित कर दिया. पुलिस अधिकारी अब तस्करी नेटवर्क की जांच कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही पुलिस ने इसी तरह की परिस्थितियों में बरेइपाली से 26 और मवेशियों को बचाया था. अवैध पशु तस्करी के लगातार सामने आने के बाद ओडिशा पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने और ऐसे अवैध कामों को रोकने में मदद करने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है