Rourkela News: राष्ट्रीय सब जूनियर व जूनियर पावर लिफ्टिंग व डेडलिफ्ट प्रतियोगिता 30 मई से एक जून तक नयी दिल्ली के सेक्टर-16 में आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में राउरकेला के तीन खिलाड़ी रोहित राज भट्ट, विक्रम कुमार सिंह व दीपक कुमार सेठी ने ओडिशा टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रमश: स्वर्ण व रजत पदक जीतकर राउरकेला को गौरवान्वित किया.
83 किग्रा वर्ग में रोहित राज भट्ट ने ने जीते दो स्वर्ण पदक
अंतरराष्ट्रीय कोच विक्रम स्वांई ने कहा कि इन तीनों खिलाड़ियों का राउरकेला इस्पात संयंत्र की ओर से पहले राज्य व फिर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक जीतना उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है. जूनियर 83 किग्रा वर्ग में रोहित राज भट्ट ने स्क्वाट में 212.5 किग्रा, बेंच प्रेस में 107.5 किग्रा व डेड लिफ्ट में 250 किग्रा वजन उठाकर ओवरऑल व डेड लिफ्ट में दो स्वर्ण पदक जीते. रोहित कुमार सेठी ने 83 किग्रा जूनियर वर्ग में डेडलिफ्ट में 205 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक जीता. इसी तरह विक्रम कुमार सिंह ने 66 किलोग्राम सब जूनियर वर्ग में स्क्वाट में 165 किलोग्राम, बेंच प्रेस में 107 किलोग्राम तथा डेड लिफ्ट में 190 किलोग्राम वजन उठाकर दो स्वर्ण पदक जीते. खिलाड़ियों के कोच विक्रम स्वांई ने उनकी सफलता पर उन्हें बधाई दी. इसी तरह कोच ने तीनों खिलाड़ियों रोहित, विक्रम तथा दीपक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कहा कि यदि वे दृढ़ निश्चय के साथ मेहनत करेंगे, तो आने वाले दिनों में सीनियर वर्ग में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
राउरकेला : तैराकी प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
भारतीय यूथ हॉस्टल की राउरकेला शाखा एवं राउरकेला क्लब के संयुक्त तत्वावधान में क्लब परिसर में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यूथ हॉस्टल के अध्यक्ष प्रताप कुमार स्वांई की अध्यक्षता एवं आशीष बिरसा हेमराम के संचालन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में आरएसपी के सीजीएम आंतरिक लेखा परीक्षक डॉ गिरिजा शंकर दाश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और इस तरह के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि तैराकी एक अच्छा व्यायाम है और यह सभी के लिए आवश्यक है. इस अवसर पर तैराकी प्रतियोगिता को चार भागों में बांटा गया था. अतिथियों ने प्रत्येक वर्ग के विजेताओं को पुरस्कृत किया. आरंभ में अध्यक्ष श्री स्वांई ने स्वागत भाषण दिया तथा अतिथियों का परिचय कराया. महासचिव निरंजन बेहरा ने कार्यक्रम के उन्मुखीकरण एवं इतिहास पर जानकारी दी. अन्य में एसएन लेंका, सरोज कुमार पटनायक, देवाशीष मोहंती, रंजन कुमार बारिक, सुचित्रा मल्लिक, लुसी दास, मीनाक्षी पाढ़ी, नारायण प्रसाद महंत, कामिनी महंत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और सहयोग किया. विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है