Rourkela News :
ओडिशा सरकार ने भ्रष्टाचार में संलिप्त सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सोमवार को सुंदरगढ़ जिले में एक सरकारी विभाग में कार्यरत जूनियर अकाउंटेंट रवींद्र कुमार बारिक के खिलाफ विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की, जिसमें एक साथ उसके पांच ठिकानों पर टीम ने छापेमारी जारी रखी है. जानकारी के अनुसार सुंदरगढ़ जिले में स्थित ओडिशा स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन (ओएससीएससी) लिमिटेड में जूनियर अकाउंटेंट रवींद्र कुमार बारिक पर आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में सोमवार को विजिलेंस जांच शुरू की. ओडिशा विजिलेंस ने तीन डीएसपी, छह इंस्पेक्टर और अन्य सपोर्टिंग स्टाफ के साथ मिलकर स्पेशल जज, विजिलेंस, बालेश्वर द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर बालेश्वर और सुंदरगढ़ जिले में उनके पांच ठिकानों पर एक साथ घरों की तलाशी ली. समाचार लिखे जाने तक विजिलेंस विभाग की छापेमारी जारी थी.इन स्थानों पर चल रही है छापेमारी:
(1) गोपालगांव, बालेश्वर में तीन मंजिला रिहायशी इमारत(2) गोपालगांव, बालेश्वर में तीन मंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स और जिम
(3) बालेश्वर में कल्याण मंडप(4) सुंदरगढ़ में उनका ऑफिस(5) सुंदरगढ़ में किराए का रिहायशी मकान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

