13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambalpur News: हब्बा-डब्बा अड्डे पर छापा, 1.76 लाख रुपये नकद जब्त, एक दर्जन जुआरी गिरफ्तार

Sambalpur News: बरगढ़ पुलिस ने हब्बा-डब्बा अड्डे पर की छापेमारी कर 1.76 लाख रुपये नकद के साथ एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया.

Sambalpur News: बरगढ़ जिला के भेड़न थाना की पुलिस ने रविवार रात 10:00 बजे कुदोपाली गांव में चल रहे हब्बा-डब्बा (जुआ) अड्डे पर छापेमारी की. इस दौरान जुआ खेलते हुए 12 जुआरियों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 1,76,960 रुपये नकद, 21 बाइक, तीन चार पहिया वाहन, 15 मोबाइल फोन, बांस की बाल्टी, एक घुड़घुड़पट्टी और छह पासे जब्त किये गये.

बरगढ़, संबलपुर और झारसुगुड़ा के निवासी हैं सभी आरोपी

इस मामले में भेड़न थाना अंचल के जंडोल निवासी सुकरू भुए (50), जी जगत (42), जगन्नाथ छत्रिया (50), झारसुगुड़ा निवासी लिंगराज कर्ता (49), सोनपुर जिला के चेरुपाली निवासी पंचू साहू (36), सोनपुर जिला के हुतमा निवासी सुदाम कांडा (40), बरगढ़ जिले के दलाब निवासी विश्वजीत खमारी (45), बरगढ़ जिले के लिमछोड़ निवासी देवराज भैना (38), झारसुगुड़ा के लाइकेरा निवासी सुनु बेहरा (35), बरगढ़ के दलाब निवासी बाबूलाल सेठ (34), झारसुगुड़ा के अरदा निवासी गौतम गुरु (45) और बरगढ़ के कदलीपाली निवासी धनेश्वर पोढ़ (48) को गिरफ्तार किया गया है.

राउरकेला: तीन मोबाइल फाेन चोरों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

राउरकेला स्टेशन से आरपीएफ ने तीन मोबाइल फोन चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम प्रिंस राव, चिंटू राव और शेख कुर्बान हैं. सभी गोपबंधुपाली के निवासी हैं. इनके पास से चार मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. रविवार को तीनों को गिरफ्तार किया गया. ये आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं.

कोयलनगर पार्क से सात शराबी पकड़े गये

राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी ने रविवार को सादे लिबास में साइकिल से शहर का भ्रमण कर विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया. इस दौरान वे कोयलनगर के पार्क में भी गये थे. वहां पर शाम के समय शराबी युवकों का जमावड़ा होने की शिकायत मिली थी. बाद में एसपी के निर्देश पर झीरपानी पुलिस ने रविवार की शाम छापेमारी कर कोयलनगर पार्क से सात शराबियों को पकड़ा. इसके बाद खुले स्थानों तथा पार्क में शराब पीनेवालों हड़कंप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel