10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: डकैती की योजना बनाते पांच गिरफ्तार, हथियार जब्त

Rourkela News: प्लांट साइट पुलिस ने रेलवे कॉलोनी बड़ा पार्क में छापेमारी कर डकैती की योजना बना रहे पांच असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है.

Rourkela News: प्लांट साइट पुलिस ने रेलवे कॉलोनी बड़ा पार्क के पास शनिवार की रात डकैती की योजना बनाते समय पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास हथियार भी बरामद किया गया है. सभी डकैतों को रविवार को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया.

दुकानों-पेट्रोल पंप पर डकैती की बना रहे थे योजना

जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात थाना के पदाधिकारी जीएन गार्डिया अपने कर्मचारियों के साथ प्लांट साइट थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. तभी विश्वसनीय सूचना मिली की कि कुछ असामाजिक तत्व रेलवे कॉलोनी बड़ा पार्क में एक सुनसान जगह पर एकत्रित हुए हैं और राहगीरों, आस-पास के घरों, दुकानों और पेट्रोल पंपों पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं. उनके पास भुजाली (काटी), चाकू, लोहे की छड़ जैसे घातक हथियार हैं. पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर वहां दबिश दी व इन डकैताें को गिरफ्तार किया.

इनकी हुई है गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपियों में रेलवे कॉलोनी निवासी दीपक षंड उर्फ सानबाबू (29), अजय बेहरा (31), राहुल गिरी (23), टिंबर कॉलोनी निवासी आकाश सिंह उर्फ काटा (24) और राजगांगपुर मिशन हाता निवासी अर्जुन रविदास (26) शामिल थे. उनके पास से लोहे की दो छड़ें, एक भुजाली (काटी) व एक चाकू बरामद हुआ है.

ब्राह्मणी तरंग : मामूली विवाद में दाेस्त की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

ब्राह्मणी तरंग थाना अंतर्गत बेलडीही में आपसी विवाद में एक युवक ने अपने दोस्त पर लोहे की कील से वार कर दिया था. घायल युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट चालान किया है. जानकारी के अनुसार, कलुंगा निवासी मो अरबाज खान और बेलडीही निवासी गोराचंद भूमिज दोस्त थे. 13 सितंबर को गोराचंद भूमिज के घर पर मामूली बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इससे नाराज गोराचंद भूमिज ने मो अरबाज खान के पेट में एक नुकीली चीज (लोहे की कांटी) से वार कर दिया. इससे उसके पेट में गंभीर चोट आयी और उसका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया. 18 सितंबर को जब उसे चोट वाली जगह पर पेट में दर्द महसूस हुआ, तो उसके माता-पिता राउरकेला सराकरी अस्पताल ले गये. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. गोराचंद भूमिज द्वारा लगभग 8.5 सेमी लंबी कील से किये गये वार के कारण मो अरबाज की मौत होने की शिकायत उसके पिता माे हलीम ने 19 सितंबर को ब्राह्मणी तरंग थाना में दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की जांच कर हत्याराेपी को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel