20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला में कांग्रेस को झटका, पीसीसी महासचिव बीरेन सेनापति ने दिया इस्तीफा

सेनापति ने कहा कि राउरकेला में कांग्रेस का टिकट बांटने वाले और यहां से टिकट लेने वाले उनका सम्मान नहीं कर रहे हैं. जिससे उनके पास इस्तीफा ही विकल्प बचा था.

राउरकेला. राउरकेला विधानसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से बीएन पटनायक को प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद से ही उनका विरोध जारी है. इस बीच चुनाव से पूर्व रविवार को कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. गत विधानसभा चुनाव (2019) में कांग्रेस के प्रत्याशी, पूर्व राउरकेला जिला अध्यक्ष व वर्तमान पीसीसी महासचिव बीरेन सेनापति ने रविवार को अपने पद समेत कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. प्रभात खबर से बातचीत में सेनापति ने कहा कि राउरकेला में कांग्रेस का टिकट बांटने वाले और यहां से टिकट लेने वाले उनका सम्मान नहीं कर रहे हैं. जिससे उनके पास इस्तीफा ही विकल्प बचा था. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक को भेजे गये अपने इस्तीफे में बीरेन सेनापति ने कहा कि राउरकेला कांग्रेस के प्रति पार्टी आलाकमान की निरंतर उपेक्षा तथा निष्ठावान कांग्रेसियों की सर्वदा अनदेखी के कारण आज कांग्रेस ने राउरकेला में अपनी प्रासंगिकता खो दी है. इस संबंध में बार-बार पार्टी आलाकमान का ध्यान आकर्षित कराने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला.

इस दल में रहकर समय नष्ट नहीं करना चाहत : बीरेन

मैंने कांग्रेस में छात्र जीवन से अब तक 37 वर्षों तक समर्पित कार्यकर्ता की तरह काम किया है. जिससे अब मैं इस दल में रहकर अपना समय नष्ट नहीं करना चाहता. मैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य, जिला कांग्रेस कमेटी के स्थायी आमंत्रित सदस्य समेत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. वहीं अपने अगले कदम को लेकर उन्होंने बताया कि आगामी दो तीन दिनों में वे प्रेसवार्ता कर इसका खुलासा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें