Rourkela News : संबलपुर की सुशीला फरमानिया बनीं अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की पहली राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष

आयोजन में देश-विदेश से 700 से अधिक विशिष्टजन शामिल हुए
चित्र संख्या- 03 परिचय- प्रथम महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशीला फरमानिया को सम्मानित करते पदाधिकारी Rourkela News : श्याम बाबा की भूमि खाटूधाम में अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन का द्वितीय अलंकरण समारोह संपन्न हुआ. इस आयोजन में देश-विदेश से 700 से अधिक विशिष्टजन शामिल हुए. आयोजन में संबलपुर की सुशीला फरमानिया को अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की पहली राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया. वह अब तक राष्ट्रीय महिला संयोजिका के पद पर कार्यरत थीं. अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार मित्तल के द्वारा कार्यकारिणी की सर्वसम्मति से उन्हें इस पद पर मनोनीत किया गया. ओडिशा प्रांत और संबलपुर नगरवासियों के लिए यह गौरवशाली उपलब्धि है, क्योंकि पहली महिला अध्यक्ष उसी भूमि की प्रतिनिधि हैं. इस अवसर पर समाज के 37 विशिष्ट लोगों को अग्र विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया, जिन्होंने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अग्रवाल समाज का नाम रोशन किया है. साथ ही 40 अन्य सदस्यों को अग्र गौरव और अग्र बाल गौरव सम्मान प्रदान कर उन्हें भी सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




