7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल मेडिक्लेम योजना का नवीनीकरण, आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त

80 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों को 100 रुपये भुगतान करना होगा

प्रतिनिधि, राउरकेला: सेल मेडिक्लेम योजना (2024-25) को मेसर्स न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ 11 जुलाई, 2024 से 10 जुलाई, 2025 तक एक वर्ष की अवधि के लिए नवीनीकृत किया गया है. 70 वर्ष से कम आयु के सदस्यों की सदस्यता के नवीनीकरण के लिए देय प्रीमियम 9078 रुपये है, जबकि 70-80 वर्ष की आयु के सदस्यों के लिए देय प्रीमियम 6252 रुपये है. इसी प्रकार 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के सदस्यों को नवीनीकरण प्रीमियम के रूप में केवल 100 रुपये का भुगतान करना होगा. पॉलिसी अवधि 2024-25 के दौरान नवीनीकरण और नए नामांकन के अलावा, गैप केस यानी पात्र पूर्व कर्मचारी जो अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करने में विफल रहे हैं या सेल से अलग होने के बाद कभी भी सेल मेडिक्लेम योजना के तहत नामांकन नहीं कराया है या वे कर्मचारी जो सेल मेडिक्लेम योजना 2024-25 के तहत प्रदान किये गये कवरेज मानदंडों के अनुसार पात्र थे, उन्हें भी ऊपर उल्लिखित उनकी आयु श्रेणी के आधार पर सब्सिडी वाले प्रीमियम के भुगतान पर 2024-25 के लिए योजना के तहत नामांकन की अनुमति दी जाएगी. पॉलिसी अवधि 2024-25 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों और उनके जीवनसाथी के लिए नए नामांकन को आनुपातिक प्रीमियम के भुगतान पर सेल मेडिक्लेम योजना 2024-25 के तहत कवरेज के लिए अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा सेल मेडिक्लेम योजना में नामांकन की मौजूदा शर्तों पर पूर्ण प्रीमियम का भुगतान करने पर इच्छुक पूर्व कर्मचारियों के लिए सुपर टॉप अप की सुविधा भी उपलब्ध है. सेल मेडिक्लेम योजना-2024-25 का विवरण संपर्क वेबसाइट और सेल वेबसाइट(https://www.sail.co.in) तथा सेल मेडिक्लेम पोर्टल http://sail.mdindia.com पर उपलब्ध है.गैप केस नामांकन के लिए पात्र भूतपूर्व कर्मचारियों को संपर्क वेबसाइट http://sampark.sailrsp.co.in) पर उपलब्ध भौतिक फॉर्म भरना होगा, डीडी के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान करना होगा, आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे तथा फॉर्म पर हस्ताक्षर करके उसे भरकर एचआर-ईआर तथा सी सेक्शन (प्रशासनिक भवन) या जन स्वास्थ्य कार्यालय परिसर, सेक्टर-5 में अंतिम तिथि अर्थात 10-08-2024 तक जमा कराना होगा.गैप केस के लिए आवेदन फॉर्म संपर्क वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.सेल मेडिक्लेम योजना के तहत नवीनीकरण तथा संबंधित प्लांट/यूनिट में गैप केस नामांकन की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2024 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें