Sundergarh News :
सुंदरगढ़ जिले के पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई है, जबकि सुंदरगढ़ जिले के सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 5 के छात्र आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा 1-05-2014 से 31-07-2016 है. प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर, 2025 को आयोजित की जायेगी. छात्रों को सुंदरगढ़ जिले का निवासी होना चाहिए. स्कूल के प्राचार्या तापस कुमार चट्टोपध्याय ने विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि इसका विवरण नवोदय वेबसाइट पर उपलब्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है