Sambalpur News : दो करोड़ रुपये का सुपारी लदा ट्रक जब्त, जीएसटी ठगी की आशंका
25 Jan, 2026 10:49 pm
विज्ञापन

जांचकर्ताओं ने पाया कि गाड़ी में सुपारी पाउडर की खेप थी, लेकिन पेश किये गये बिल में सिर्फ 20 बोरे दिखाये गये थे
विज्ञापन
चित्र संख्या-01 परिचय-जब्त ट्रकSambalpur News
:
संबलपुर जिले के बरेइपाली चौक पर जीएसटी विभाग की छापेमारी में शुक्रवार देर रात (23 जनवरी) सुपारी लदा एक ट्रक जब्त किया गया. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि करीब दो करोड़ रुपये का सामान जब्त किया गया, जिससे टैक्स चोरी और अवैध व्यापार का शक है. ट्रक को रायपुर से संबलपुर जाते समय रोका गया. जांचकर्ताओं ने पाया कि गाड़ी में सुपारी पाउडर की खेप थी, लेकिन पेश किये गये बिल में सिर्फ 20 बोरे दिखाये गये थे. अधिकारियों को शक है कि जीएसटी से बचने के लिए फर्जी इनवॉइस बनाये गये थे और ट्रांजिट पास मनोज शर्मा के नाम पर जारी किया गया था. सूत्रों के मुताबिक राज्य भर में गुटखा बिक्री पर बैन के बावजूद यह खेप कथित तौर पर संबलपुर की एक गुटखा कंपनी के लिए थी. इस जब्ती सेसवाल उठ रहे हैं कि ऐसी खेप बिना पहले की जांच के कैसे गुजर गयी. पुलिस और जीएसटी अधिकारी अब इस मामले की जांच कर रहे हैं ताकि कथित टैक्स चोरी की सीमा का पता लगाया जा सके और इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




