13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: ऑक्सीजन प्लांट से चोरी के मामले में चार गिरफ्तार, सामान बरामद

Rourkela News: ऑक्सीजन प्लांट से चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर तांबे के पाइप, लोहे की प्लेट, सिलिंडर रिंग आदि बरामद किया गया.

Rourkela News: लाठीकटा थाना अंतर्गत टिमजोर में ऑक्सीजन गैस प्लांट से चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की सामग्री समेत अन्य सामान बरामद किये गये हैं. सभी को गुरुवार को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

22 अक्तूबर को चोरी का चला पता, मालिक ने दर्ज करायी थी शिकायत

जानकारी के अनुसार, टांगरपाली थाना अंचल के गंजू मार्केट निवासी मुकेश केजरीवाल (35) का टिमजोर गांव में एक ऑक्सीजन प्लांट है. उनका कहना है कि 20 अक्तूबर को प्लांट में जांच की, तो सभी सामग्री सही पायी गयी थी. लेकिन 22 अक्तूबर को प्लांट में आकर पुन: जांच की, तो पता चला कि प्लांट से 10 नग तांबे के तार (मूल्य लगभग 52,000 रुपये) और कुछ लोहे की सामग्री (मूल्य लगभग 10,000 से 12,000 रुपये) अज्ञात अपराधियों द्वारा चोरी कर ली गयी थी. उन्होंने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुलिस थाना में मामले की सूचना दी थी. पुलिस ने जांच के दाैरान नारायण कुमार साहू नामक व्यक्ति के गोदाम से विभिन्न आकार के 20 तांबे के पाइप, दो व्यास और 12 मिमी मोटाई के (दो) विभिन्न आकार की लोहे की प्लेट, 07 नग बड़े आकार की लोहे की सिलिंडर रिंग बरामद किया. वहीं इस चोरी में संलिप्त लहुणीपाड़ा थाना अंचल के धुड़ी निवासी बाणेश्वर कुंंअर (35) व शरत कालंदी (24), जलदा के वर्तमान निवासी तथा पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद के मूल निवासी मैदुल शेख उर्फ मधु (28) तथा जलदा बी ब्लॉक निवासी नारायण साहू (34) को बुधवार को गिरफ्तार किया. जिन्हें गुरुवार को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया.

बरगढ़ : 5400 बोतल कफ सिरप के साथ दाे गिरफ्तार

बरगढ़ में आबकारी विभाग ने कफ सिरप की तस्करी का भंडाफोड़ किया है. गुरुवार सुबह चोरी की वैन में भुवनेश्वर से कफ सिरप की बरगढ़ में तस्करी की जा रही थी. आबकारी टीम ने शहर के बाहरी इलाके एकाम्र चौक पर छापा मारकर भारी मात्रा में कफ सिरप जब्त किया. इसमें शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान नुआपाड़ा निवासी जमीदेब बाग और एकाम्र चौक निवासी आशीष अग्रवाल के रूप में हुई है. इनके पास से 5400 बोतल कफ सिरप, एक पुरानी पिकअप वैन और एक बाइक जब्त की गयी है.

सुंदरगढ़ : 15 किलो तंबाकू नष्ट किया, 12,600 रुपये जुर्माना वसूला

सुंदरगढ़ में खाद्य सुरक्षा विभाग ने पुलिस की मदद से बुधवार को तलसरा थाना क्षेत्र में छापेमारी की, जिसमें 18 दुकानों पर कार्रवाई हुई. इस दौरान 15 किलोग्राम तंबाकू नष्ट किया गया और 12,600 रुपये जुर्माना वसूला गया. स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों के पास तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर विशेष कार्रवाई की गयी. वहीं तीन दुकानों को तंबाकू निरोधक अधिनियम के तहत नोटिस जारी किये गये. छापेमारी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी और पुलिस अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel