-जिला स्तरीय समिति की बैठक में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर पर दिया जोर Rourkela News : सुंदरगढ़ जिला सद्भावना भवन में जिलाधीश मनोज सत्यवान महाजन की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न जिला स्तरीय समिति की बैठक में मानव व हाथी के संघर्ष के समाधान पर चर्चा हुई. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, कार्यपालक अधिकारी, डीएफओ, राउरकेला व बणई व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में सुंदरगढ़ जिले में मानव-हाथी संघर्ष के कारणों व संघर्ष को कम करने के उपायों पर चर्चा की गयी. साथ ही विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर मानव-हाथी संघर्ष को कम करने के लिए जिला स्तरीय दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया. बैठक में शिकारियों व वन्यजीव अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने, संयुक्त गश्ती, हाथी अंडरपास/ओवरपास का निर्माण व रखरखाव, साइनबोर्ड व स्पीड ब्रेकर लगाने, रात्रिकालीन निर्माण पर रोक लगाने आदि पर चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है