20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में विशेष गैलरी व ओली की रिप्लिका बनाने का दिया सुझाव

Rourkela News: राज्य की विकास आयुक्त और आवासीय एवं शहरी विकास विभाग की प्रधान सचिव दो दिवसीय राउरकेला दौरे पर पहुंचीं.

Rourkela News: राज्य विकास आयुक्त सह अतिरिक्त मुख्य सचिव अनु गर्ग तथा आवासीय एवं शहरी विकास विभाग की प्रधान सचिव उषा पाढ़ी बुधवार को राउरकेला दौरे पर पहुंचीं. बुधवार और गुरुवार को दोनों शीर्ष अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी राउरकेला का दौरा कर अलग-अलग विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान सुंदरगढ़ जिलापाल डॉ शुभंकर महापात्रा, राउरकेला की अतिरिक्त जिलापाल सहित राउरकेला महानगर निगम की आयुक्त दीना दस्तगीर भी मौजूद थीं.

बायो-माइनिंग साइट को ठीक करने के लिए कदम उठाने को कहा

श्रीमती गर्ग ने सबसे पहले छेंड में बायो-माइनिंग साइट का दौरा किया और वहां चल रहे प्रक्रियाकरण के काम की समीक्षा की. उन्होंने काम जल्द पूरा कर साइट को ठीक करने के लिए तुरंत कदम उठाने का सुझाव दिया. इसके बाद, बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम का दौरा किया और वहां मौजूद अधिकारियों से स्टेडियम के प्रबंधन की जानकारी ली. दर्शकों को आकर्षित करने के लिए स्टेडियम में एक खास हॉकी गैलरी बनाने का सुझाव भी दिया, ताकि वर्ल्ड कप के दौरान यादगार पलों की तस्वीरें उस गैलरी में शामिल की जायें और स्टेडियम में मस्कट (शुभंकर) ओली की एक रेप्लिका बनायी जाये. उन्होंने छेंड में अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट साइट का भी दौरा किया और वहां लोगों के लिए मौजूद सुविधाओं से अवगत हुईं. उन्होंने खुशी जाहिर की कि लोगों की सुविधा के लिए, प्रोजेक्ट साइट पर प्राइमरी हेल्थ केयर सुविधाओं से लेकर, आंगनबाड़ी, कम्युनिटी सेंटर, लाइटिंग सिस्टम, खुली जगहों का सौंदर्यीकरण किया गया है. साथ ही 1500 से ज्यादा घरों का प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू करने पर भी खुशी जतायी. आने वाले दिनों में आर्थिक रूप से पिछड़ा और गरीब लोगों के रहने के लिए उपयोगी साबित होगा.

टिस्को तालाब के जीर्णोद्धार साइट का किया दौरा

राउरकेला महानगर निगम की ओर से टिस्को तालाब के जीर्णोद्धार का प्लान बनाया है और इसका काम भी जल्द ही शुरू हो जायेगा. लिहाजा दोनों ही शीर्ष अधिकारियों ने उस जगह का दौरा किया और वहां मौजूद अधिकारियों को इसे एक बड़ा पिकनिक स्पॉट बनाने की सलाह दी. उन्होंने इसके लिए एक स्पेशल कमेटी बनाने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि कंस्ट्रक्शन के दौरान प्राकृतिक सुंदरता को नुकसान न पहुंचे. उन्होंने पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह सूचनापट्ट लगाने का भी सुझाव दिया. उदित नगर में मिशन शक्ति कैफे का दौरा कर अधिकारियों ने वहां दोपहर का भोजन किया. मौके पर, उन्होंने इसके प्रबंधन के लिए जिम्मेदार सेल्फ-हेल्प ग्रुप की महिलाओं से बिजनेस के बारे में पूछा और वहां का माहौल देखकर खुशी जतायी. कोयल नगर में बन रहे बिग रिक्रिएशनल पार्क का दौरा कर अधिकारियों ने वहां मौजूद सुविधाओं की तारीफ की और कहा कि आने वाले दिनों में यह राउरकेला के टूरिज्म मैप में एक खास जगह बनायेगा.

बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में खिलाड़ियों से की बात

दोनों अधिकारियों ने बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम का दौरा किया और वहां मौजूद खिलाड़ियों से बातचीत की. इस मौके पर, उन्होंने उनके लक्ष्यों के बारे में पूछा और अच्छी ट्रेनिंग के साथ स्पोर्ट्स के क्षेत्र में स्टार खिलाड़ी बनने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं. बालूघाट में बायोमास पेलेट प्लांट लगाया गया है और उससे फ्यूल बनाया जा रहा है, उन्होंने उस जगह का दौरा किया और मटीरियल तैयार करने के तरीके और बिक्री के बारे में पूछा. वहां मौजूद वेस्ट प्रोसेसिंग सेंटर में काम करने वाली एसएचजी महिलाओं से बातचीत करते हुए उन्होंने सभी से गरिमा योजना से जुड़ने की अपील की. टीम ने वेदव्यास मंदिर का दौरा किया और वहां हो रहे अलग-अलग विकास के कामों की प्रगति की समीक्षा की. इस पर्यटन केंद्र के विकास के लिए किए जा रहे अलग-अलग सौंदर्यीकरण के कामों की तारीफ की. इसके बाद, उन्होंने राउरकेला वन में बन रहे ट्राइबल म्यूजियम का दौरा किया. म्यूजियम के अलग-अलग कमरों जैसे ट्राइबल हट्स, आर्ट गैलरी, प्रोजेक्शन मैपिंग हॉल, सफल ट्राइब्स के स्टोरी टेलिंग रूम और टेराकोटा गैलरी का दौरा किया और कंस्ट्रक्शन के काम की तारीफ की. कारीगरों से भी बातचीत की.

आरएमसी और स्मार्ट सिटी लिमिटेड की परियोजनाओं को जल्द पूरा करने को कहा

राउरकेला वन में बन रहे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भी दौरा किया और कहा कि यह शहर के ट्रैफिक सिस्टम को मजबूत और बेहतर बनाएगा और क्राइम कंट्रोल में भी अहम रोल निभायेगा. बाद में, अनु गर्ग ने राउरकेला महानगर निगम के ऑफिस कॉन्फ्रेंस रूम में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और आरएमसी तथा राउरकेला स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किये गये अलग-अलग प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की. चल रहे प्रोजेक्ट्स के मेंटेनेंस को भी अहमियत देने की सलाह दी. सालों से रुके हुए प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा करने और नये प्रोजेक्ट्स को तेजी से शुरू करने पर ध्यान देने की सभी को सलाह दी. ताकि प्रोजेक्ट्स से ज्यादा से ज्यादा राजस्व मिले.

बड़ा एयरपोर्ट बनाने तथा विमान सेवा के लिए इंडिगो से चल रही बातचीत

बैठक में हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट की प्रिंसिपल सेक्रेटरी और कॉमर्स एंड ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की सेक्रेटरी उषा पाढ़ी ने राउरकेला शहर में किये गये अलग-अलग विकास कार्यों की तारीफ की. उन्होंने बताया कि राउरकेला एयरपोर्ट के विस्तार का काम जल्द ही शुरू होगा और राज्य सरकार इसे एक बड़े एयरपोर्ट के तौर पर डेवलप करने का प्लान बना रही है. राउरकेला स्टील प्लांट के अधिकारियों से बात की है कि इसे कैसे सफलतापूर्वक लागू किया जा सकता है और बताया कि उन्होंने अलग-अलग शहरों को जोड़ने के लिए इंडिगो से बात की है. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने राउरकेला को एक खुशहाल शहर के तौर पर डेवलप करने का फैसला किया है, ताकि इसका विकास सबसे ऊपर हो सके और इसे हासिल करना हमारा पहला लक्ष्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel