भुवनेश्वर. बीजद के मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने को लेकर बुधवार को लोगों से सुझाव देने का आग्रह किया. पटनायक ने ब्रह्मपुर से सांसद चंद्रशेखर साहू की अध्यक्षता में 38 सदस्यीय घोषणापत्र समिति भी गठित की.
इस कमेटी में छह सह अध्यक्ष, एक संयोजक व एक सह संयोजक सहित कुल 38 सदस्य हैं. सह अध्यक्ष के रूप में देवी प्रसाद मिश्र, प्रताप देव, सुदाम मरांडी, मंगला किसान, पद्मनाभ बेहेरा व कस्तूरी मिश्र को जिम्मेदारी दी गयी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर पटनायक को समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है, जबकि राज्यसभा सदस्य सस्मित पात्रा सह-संयोजक होंगे. कमेटी के सदस्यों में सुकांत महापात्र, स्वप्नेंदु मोहंती, अमीय मिश्र, अतनु सव्यसाची नायक, अच्युतानंद सामंत, अरुण साहू, संतृप्त मिश्र, संजय दासवर्मा, स्नेहांगिनी छुरिया, दिव्यशंकर मिश्र, श्वेतास्निग्धा मिश्र, चिन्मय साहू, चिरंजीव बिश्वाल, सुभाष सिंह, व्योमकेश राय, देवी रंजन त्रिपाठी, रमेश चंद्र माझी, दिलीप तिर्की, रवि नारायण नंद, अमरेश पत्री, एसके निजामुद्दिन, तन्मय स्वांई, ज्योत्स्ना रानी परिडा, विष्णुप्रिया दास, संजीत मोहंती, पंकजिनी मंगराज, मामिना नायक व किशोर देवता शामिल हैं.BREAKING NEWS
बीजद ने चुनावी घोषणापत्र तैयार करने के लिए बनायी 38 सदस्यीय कमेटी, चंद्रशेखर साहू बने अध्यक्ष
नवीन पटनायक ने बीजद की घोषणापत्र समिति गठित की है. चंद्रशेखर साहू की अध्यक्षता में 38 सदस्यीय यह कमेटी समाज के विभिन्न वर्गों के साथ विचार-विमर्श करके एक घोषणापत्र तैयार करेगी, जिसमें ‘नया ओडिशा, सशक्त ओडिशा’ बनाने के लिए मार्गदर्शन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement