13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharsuguda News: 1440 बोतल कफ सिरप के साथ कार जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा पुलिस ने एसएच-10 पर जांच अभियान चलाकर एक कार से 1440 बोतल कफ सिरप बरामद किया है.

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा पुलिस ने शनिवार रात करीब 10:30 बजे राज्य राजपथ (एसएच)-10 पर निखिल ढाबा के पास एक नेवी ब्लू रंग की ब्रेजा कार को संदेह के आधार पर रोक कर जांच की, तो उसमें 12 कार्टन मिले. इनकी जांच में ओनेक्स कफ सिरफ की 100 एमएल की बोतलें रखी मिलीं. गिनती करने पर कुल 1440 बोतल निकाली.

झारसुगुड़ा टाउन थाना में मामला दर्ज

पुलिस की टीम ने कार सहित कफ सिरप को जब्त करने के साथ कार में सवार दो लोगों बड़माल थाना के खेरवाल कांटाटिकरा के रंजन कुमार (26) व गरियाडीही के सुरेंद्र कुमार महानंद (38) को गिरफ्तार किया. इस संबंध में झारसुगुड़ा टाउन थाना में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को कोर्ट चालान किया है. रविवार को टाउन थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी गुंडाला राघवेंद्र ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.

राजगांगपुर से कफ सिरप लाकर झारखुगुड़ा में बेचते थे आरोपी

एसपी राघवेंद्र ने बताया कि सुंदरगढ़ जिले के राजगांगपुर से उक्त कफ सिरप को लाकर झारसुगुड़ा में बेचा जाता था. प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि दोनों आराेपी गत छह-सात महीनों से यह कार्य कर रहे थे. एसपी राघवेंद्र ने कहा कि वर्तमान में हम यह पता लगाने में लगे हैं कि वे लोग कहां से कफ सिरप लाते थे और झारसुगुड़ा सहित और कहां-कहां बेचते छे. इनके साथ इस कार्य में और कौन-कौन लोग शामिल थे, सभी के विषय में जानकारी जुटा रहे हैं. जल्द ही इनके पूरे नेटवर्क का उद्भेदन करेंगे. संवाददाता सम्मेलन में एसडीपीओ उमाशंकर दास, आइआइसी रंजन बरिहा भी उपस्थित थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद 850 रुपये, तीन मोबाइल, आधार कार्ड व एक बैटरी ऑपरेटेड चाबी भी बरामद की है.

आबकारी विभाग की विशेष कार्रवाई में एक दिन में 1.42 करोड़ की जब्ती

ओडिशा आबकारी विभाग ने शनिवार को राज्यव्यापी सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए लगभग 1.42 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती की. इस दौरान कुल 264 मामले दर्ज किये गये और 183 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आबकारी विभाग की ओर से रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये यह जानकारी दी गयी. अभियान के दौरान विभाग ने मादक पदार्थ अधिनियम से संबंधित 17 मामले दर्ज किये और 251 किलोग्राम गांजा, 317 ग्राम ब्राउन शुगर तथा नौ किलोग्राम भांग जब्त की. साथ ही, अवैध शराब और उसके निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की भी भारी मात्रा में जब्ती एवं नष्ट किया गया. इसमें 9,723 बीएल अवैध देशी शराब तथा 60,630 बीएल किण्वित वॉश शामिल है. यह कार्रवाई ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में की गयी, जिसमें अवैध शराब निर्माण केंद्रों और आपूर्ति नेटवर्क को निशाना बनाया गया. कई स्थानों पर छिपाकर रखे गये भंडार को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा. इसका उद्देश्य अवैध शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी व उत्पादन पर लगाम लगाना और जनस्वास्थ्य की रक्षा करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel