22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला : बसंती कॉलोनी मुख्य मार्ग पर गरजा बुलडोजर, दो दर्जन ठेला-खोमचा हटाये गये

राउरकेला महानगर निगम की ओर से बसंती कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देने के 24 घंटे के अंदर शुक्रवार को दो दर्जन ठेला-खोमचा मुख्य मार्ग से हटाये गये.

राउरकेला. बसंती कॉलोनी मुख्य मार्ग में जाम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए शुक्रवार को राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) ने सख्त रवैया अपनाया. चौबीस घंटे पहले यानी गुरुवार को चेतावनी देने के बाद बुलडोजर के साथ शुक्रवार को निगम की टीम पहुंची और दो दर्जन से अधिक ठेला-खोमचा को हटा दिया गया. इस दौरान किसी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ. यहां अवैध रूप से लगाए जा रहे ठेला-खोमचा की वजह से पूरी सड़क संकुचित हो गयी थी और वाहनों के आवागमन की भारी समस्या लोग झेल रहे थे. स्थानीय लोगों की ओर से कई बार इस बारे में निगम प्रशासन से लगातार शिकायतें की जा रही थीं. जिसके बाद यह सख्त कार्रवाई की गयी.

फूड कोर्ट में दुकान मिलने के बावजूद लगा रहे थे अवैध ठेला-खोमचा

आरएमसी की इस कार्रवाई की जद में ऐसे कई दुकानदार भी आये, जिन्हें फूड कोर्ट में दुकान उपलब्ध करायी गयी है, लेकिन वे अपनी दुकान खोलने की बजाय मुख्यमार्ग पर ठेला-खोमचा लगाकर कारोबार कर रहे थे. इससे होनेवाली भीड़ के कारण ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो रही थी. हालात ऐसे हो चुके थे कि इमरजेंसी के समय एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का भी यहां से निकलना मुश्किल होता था.

समय-समय पर होती रही है कार्रवाई

इससे पहले भी समय-समय पर पुलिस और निगम की ओर से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाती रही है. लेकिन इसका कोई असर दुकानदारों पर नहीं पड़ता था. कुछ दिन शांत रहने के बाद दोबारा दुकानें सज जाती थीं. पूरा मुख्य मार्ग ही जाम हो जाता था, जिस वजह से लोगों का पैदल चलना भी कई बार मुश्किल हो जाता था. काफी चौड़ी सड़क होने के बावजूद लोग यहां से गुजर नहीं पाते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें