25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बामड़ा रेल एक्शन कमेटी 22 फरवरी से करेगी ट्रेन रोको आंदोलन, जानिए क्या है वजह

बामड़ा रेल एक्शन कमेटी ने बैठक कर बड़ा फैसला किया है. दरअसल, कमेटी 22 फरवरी से महा रेल रोको आंदोलन करेगी. यह आंदोलन नौ एक्सप्रेस ट्रेन को रोकने के लिए किया जाएगा.

बामड़ा रेल एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अनुभव लाठ की अध्यक्षता में गत 30 जनवरी और एक फरवरी की शाम को बामड़ा पीडब्लूडी आइबी में विशेष बैठक हुई. बुधवार को हुई बैठक रात नौ बजे संपन्न होने के बाद कमेटी की ओर कहा गया कि 22 फरवरी की सुबह से बामड़ा रेल स्टेशन पर बेमियादी महा रेल रोको आंदोलन मांग पूरी होने तक जारी रहेगी. इसके साथ ही गुरुवार को कमेटी की ओर से चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम के नाम एक ज्ञापन बामड़ा स्टेशन मैनेजर को सौंपा गया है.

इन 9 ट्रेनों की स्टॉपेज की है मांग

ज्ञापन में बामड़ा स्टेशन से कोरोना काल में हटाये गये नौ ट्रेनों का स्टॉपेज जिसमें कलिंग उत्कल एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस, इस्पात एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस, बिलासपुर टाटा पैसेंजर ट्रेन, धनबाद अलेप्पी एक्सप्रेस, हावड़ा कुर्ला एक्सप्रेस का अविलंब बहाल करने की मांग की गयी है.

कमेटी ने अधिकारियों को भेजा ज्ञापन

कमेटी ने रेल मंत्री, सांसद, विधायक, डीएम, एसपी और अन्य अधिकारियों को भी ज्ञापन भेजा है. पिछली तिमाही में बामड़ा स्टेशन के टिकट सेल में पांच सौ गुणा की बढ़ोत्तरी होने के बावजूद ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से लोगों ने आक्रोश जताया है. रेल एक्शन कमेटी की बैठक में सरपंच बिमल लाकरा, प्रशांत शतपथी, प्रदीप मिश्र, विष्णु अग्रवाल, खिरोद सा, मनोज चौधरी, अमरनाथ चौधरी, इंदरदेव चौधरी, संजय जैन, संदीप खंडेलवाल, संतोष पांडे, सुधीर राय, मो जमाल, मो राजा, सुभाष साहू समेत बड़ी संख्या में रेल एक्शन कमेटी के सदस्य, ग्रामीण, सामाजिक संगठनों के प्रमुख, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें