17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: सुंदरगढ़ के कलाकारों ने भोपाल में बिखेरा लोक नृत्य का जलवा

Rourkela News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नुआखाई भेंटघाट उत्सव रविवार को आयोजित हुआ. इसमें सुंदरगढ़ की सांस्कृतिक संस्था मयूरी के कलाकारों ने जलवा बिखेरा.

Rourkela News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित नुआखाई भेंटघाट उत्सव में सुंदरगढ़ की अग्रणी सांस्कृतिक संस्था मयूरी के कलाकारों ने संबलपुरी नृत्य का जलवा बिखेरा. भोपाल की संबलपुरी परिवार संस्था की ओर से रविवार को बीएचइएल पिपलानी सामुदायिक केंद्र में नुआखाई भेंटघाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रारंभ में मां समलेई की आराधना की गयी, जिसमें स्थानीय ओड़िया समुदाय के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में मयूरी के कलाकारों में पश्चिम ओडिशा के प्रख्यात गायक रोहित दाश, सस्मिता माहाना समेत अन्य ने संबलपुरी नृत्य गीत की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया. संबलपुरी परिवार भोपाल के अध्यक्ष बीजी प्रधान, सचिव संजीव नंद, कार्यकारी सचिव किशोर केरकेटा के नेतृत्व में प्रदीप माझी, भवानी खमारी, सुशेंद्र मिश्र, महेश्वर किसान, राधाकांत प्रधान, दिलीप मिश्र, शेखर धरुआ प्रमुख ने कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभायी. डिलेश्वर बिस्वाल व अमित रंजन ने कार्यक्रम का संचालन किया.

बंडामुंडा. बच्चों ने लोक नृत्य प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध किया

बंडामुंडा स्थित मां समलेश्वरी सांस्कृतिक संगठन की ओर से रविवार को नुआखाई भेंटघाट का आयोजन स्थानीय रेलवे कम्युनिटी हाल में किया गया. इसमें बंडामुंडा सहित राउरकेला से समाज के सदस्यों ने सपरिवार हिस्सा लिया. विधि अनुसार पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस भेंटघाट समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक उपस्थित थे. उन्होंने ने कार्यक्रम की सराहना की और नुआखाई के महत्व पर प्रकाश डाला. एडिशनल चीफ इंजीनियर मनोज कुमार महानंद सम्मानित अतिथि थे. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. बच्चों ने लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गये. मां समलेश्वरी सांस्कृतिक संगठन के अध्यक्ष महादेव बंडकी, सचिव देवानंद तांती, विद्याधर तांती, जी बाघ, नागेश्वर जगदल्ला, कृष्ण मेघा, नंदीघोष जगदल्ला, संगठन की महिला सदस्यों में मालती बंडकी, जुगेश्वरी भगरती, संतोषी बाघ, चंचला सागर आदि मौजूद थीं.

ब्रजराजनगर : सुरभि संगठन का नुआखाई भेंटघाट समारोह आयोजित

ब्रजराजनगर के जगन्नाथ मंदिर में रविवार की शाम सुरभि संगठन की ओर से नुआखाई भेंटघाट समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बरगढ़ सांसद प्रदीप पुरोहित तथा पद्मश्री हलधर नाग, बेलपहाड़-लखनपुर कोयला खदान के जीएम संजय झा, बेलपहाड़ नगरपालिका की इओ मधुस्मिता सिंह, दुर्गा माधव, प्रमोद सेनापति, रघुनंदन पंडा मंचासीन थे. मुख्य अतिथि सांसद पुरोहित तथा पद्मश्री हलधर नाग ने नुआखाई भेंटघाट समारोह के महत्व पर अपनी बात रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel