Rourkela News: महान स्वतंत्रता सेनानी वीर बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि सोमवार को धूमधाम से मनायी गयी. बिसरा चौक स्थित वीर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. बिरसा मुंडा स्टेच्यू कमेटी के अध्यक्ष प्राे विजय कुमार टोप्पो के नेतृत्व में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पानपोष उपजिलापाल विजय कुमार नायक, विशिष्ट अतिथि आरएसपी शहर सेवा विभाग के मुख्य प्रशासक तपन कुमार कानेकर, विशिष्ट अतिथि पीएआइटीडीए विक्रानी किसपट्टा, आरएसपी बागवानी विभाग के महाप्रबंधक डॉ एके विश्वास, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सीमा फातिमा एक्का ने कार्यक्रम में शामिल होकर वीर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया.
भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी से प्रेरणा लेने का आह्वान
भाजपा राउरकेला सांगठनिक जिला अध्यक्ष पूर्णिमा केरेकेटा, समाजसेवी हरिहर राउतराय, शक्ति वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष श्रद्धा षाडंगी, हमीरपुर विकास परिषद के डॉ सुमन दत्त, भाजपा जिला प्रवक्ता गंगाधर दाश, भाजपा नेता रंजीत नायक सहित अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रमुख रूप से भाग लेकर धरती आबा वीर बिरसा मुंडा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. कमेटी के सह सचिव प्रसन्न कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया. वीर बिरसा मुंडा की नीतियों, आदर्शों और बलिदान ने इस राष्ट्र को समृद्ध किया है. इसलिए उन्हें हमेशा याद किया जाता है. प्रो टोप्पो ने कहा कि बिरसा मुंडा स्टेच्यू कमेटी ने कई जनकल्याणकारी कार्य हाथ में लिये गया है. अन्य में उपाध्यक्ष डॉ एम सोरेन, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र साहू, वरिष्ठ सदस्य पीएल नायक, मनोरंजन कंडुलना, ज्ञान रंजन रॉय, देवेंद्र कुमार नायक, दीपक कुमार राउतराय की सक्रिय भूमिका रही.
भुवनेश्वर में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय समारोह
राजधानी भुवनेश्वर में वीर बिरसा मुंडा की प्रतिमा के निकट आयोजित राज्य स्तरीय श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर विधायक दुर्गा तांती ने आदिवासी समुदाय के महान नायक एवं प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लोगों से अपील की है कि उनके पदचिह्नों पर चलकर समाजसेवा के लिए खुद को समर्पित करना भगवान बिरसा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. भुवनेश्वर में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी, विधानसभा उपाध्यक्ष भवानी शंकर भोई समेत राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्यों और कई गणमान्य लोगों ने शहीद बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की.मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने महान स्वतंत्रता सेनानी और जनजातीय नायक भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया संदेश में लिखा, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं जनजातीय नायक, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी के बलिदान दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि. बिरसा मुंडा न केवल स्वतंत्रता संग्राम के प्रेरणास्रोत थे, बल्कि उन्होंने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए भी संघर्ष किया. उनका त्याग और बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा ने भारत माता की स्वतंत्रता, आदिवासी समाज की अस्मिता और अधिकारों की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिये. उनका जीवन साहस, स्वाभिमान और बलिदान का प्रतीक है. उलगुलान के माध्यम से अन्याय, अत्याचार और शोषण के विरुद्ध जो अलख उन्होंने जगायी, वह आज भी जनजातीय समाज और संपूर्ण भारतवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है