10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘शरद पवार महाराष्ट्र के लिए कोरोना वायरस’, भाजपा नेता का आपत्तिजनक बयान

भाजपा के महाराष्ट्र विधान परिषद सदस्य गोपीचंद पडालकर ने बुधवार को कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ‘कोरोना' है जिन्होंने महाराष्ट्र को संक्रमित किया है.

पुणे/मुंबई : भाजपा के महाराष्ट्र विधान परिषद सदस्य गोपीचंद पडालकर ने बुधवार को कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ‘कोरोना’ है जिन्होंने महाराष्ट्र को संक्रमित किया है.

इस पर सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक राकांपा ने तीखा पलटवार किया. राकांपा ने पडालकर के आपत्तिजनक बयान को लेकर भाजपा पर पलटवार किया और कहा कि रोज विपक्षी दल के नेता कुछ न कुछ ऐसा बयान देते रहते हैं जिसे, बेहतर है कि गंभीरता से नहीं लिया जाए.

पडालकर ने धांगर (गड़ेरिया) समुदाय के लिए आरक्षण के लंबित मुद्दे पर भी राजनीति करने का आरोप लगाया. धांगर समुदाय से संबद्ध पडालकर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, मेरे हिसाब से शरद पवार एक ऐसा कोरोना हैं जिन्होंने राज्य को संक्रमित किया है.

पवार ने हमेशा ऐसे कदम उठाये जिनसे आम लोगों की समृद्धि प्रभावित हुई. उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि वह धांगर आरक्षण को लेकर सकारात्मक हैं.

महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने पवार पर पडालकर के हमले को लेकर भाजपा की निंदा की और कहा कि ऐसे बयानों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.

अन्य राकांपा नेता और सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा कि पडालकर की मंशा पवार जैसे कद्दावर नेता की आलोचना करके राजनीति में चर्चा में बने रहना है. इस बीच बीड, मध्य महाराष्ट्र में राकांपा की युवा शाखा के सदस्यों ने पडालकर के खिलाफ प्रदर्शन किया.

महाराष्ट्र में कोरोना के 3890 नये मामले, 208 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. 24 घंटे में COVID-19 से 3890 नये मामले सामने आये हैं. वहीं 1 दिन में कोरोना से 208 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना से संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 142900 हो गयी. 208 मौतों की के साथ राज्‍य में मृतकों की संख्‍या बढ़कर 6739 हो गयी.

वहीं भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 15,968 मामले सामने आए और 465 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही बुधवार को संक्रमितों की कुल संख्या 4,56,183 पर पहुंच गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 14,476 हो गया.

भारत में लगातार पांचवें दिन संक्रमण के 14,000 से अधिक मामले सामने आए और एक जून से 24 जून तक संक्रमण के मामले 2,65,648 तक बढ़े हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं.

posted by – arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें