19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra: नवी मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, लावारिस कंटेनर से 362.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

नवी मुंबई क्राइम ब्रांच ने मुंबई के पास लावारिस कंटेनर से हेरोइन जब्त की. अधिकारी ने बताया कि यह कंटेनर पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग से सटे रायगढ़ जिले के पनवेल कस्बे में एक यार्ड में पड़ा था.

नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने एक लावारिस नौवहन कंटेनर से बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 362.5 करोड़ रुपये है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह कंटेनर पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग से सटे रायगढ़ जिले के पनवेल कस्बे में एक यार्ड में पड़ा था. उन्होंने स्पष्ट किया कि शुरुआत में ऐसा संदेह था कि जब्त किया गया मादक द्रव्य मॉर्फीन था लेकिन बाद में पाया गया कि यह हेरोइन है.


कंटेनर में रखे थे मादक द्रव्य के 168 पैकट

अधिकारी ने कहा कि कंटेनर के दरवाजे में छिपाकर मादक द्रव्य के 168 पैकट रखे गए थे. उन्होंने बताया कि एक विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ने बृहस्पतिवार को पनवेल के अजवाली गांव में एक निजी कंपनी के परिसर पर छापा मार तलाशी ली. वहां कंटेनर लावारिस पड़ा था.

पंजाब पुलिस ने किया 73 किलोग्राम हेरोइन जब्त

इधर, पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने महाराष्ट्र पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में राज्य के न्हावा शेवा बंदरगाह से 73 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से हेरोइन तस्करी संबंधी गुप्त सूचना के आधार पर महाराष्ट्र और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में बंदरगाह पर एक कंटेनर से हेरोइन बरामद की गई. उन्होंने कहा, ‘‘मादक पदार्थ को सफेद मार्बल टाइल से भरे कंटेनर में छिपाया गया था, जिसे दिल्ली के एक आयातक ने मंगाया था.

Also Read: गुजरात के कांडला बंदरगाह पर फिर मिली हेरोइन की बड़ी खेप, पंजाब से एक गिरफ्तार
अभियान के दौरान जब्त की हेरोइन

पंजाब पुलिस ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र पुलिस ने स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसने कहा कि पिछले एक सप्ताह में उसने केंद्रीय एजेंसियों की मदद से संयुक्त अंतरराज्यीय अभियान के दौरान 148 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. इससे पहले, पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक वीडियो संदेश में कहा, मादक पदार्थों के खिलाफ जारी हमारी लड़ाई में पंजाब पुलिस ने आज एक और बड़ी कामयाबी हासिल की.

जांच में जुटी पुलिस

महाराष्ट्र पुलिस के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान में न्हावा-शेवा बंदरगाह से 73 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि अभियान जारी है और इस मामले से संबंधित अन्य पहलुओं की पड़ताल की जा रही है.

(इनपुट- भाषा)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel