17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्क नहीं लगाने पर 500-1000 रुपये का जुर्माना, अब इस शहर में नियम हुए सख्त

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में कोरोनावायरस (Coronavirus Epidemic) के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने पुणे में कहा कि जो लोग मास्क (Mask) नहीं लगा रहे हैं या फिर सार्वजनिक जगहों पर थूक रहे हैं, उनसे सख्ती से जुर्माना वसूला जायेगा. जुर्माने के राशि 500 से 1000 रुपये (Fine) है. दिल्ली में पहले से ही मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है. वहां पुलिस प्रशासन सीसीटीवी से लोगों पर नजर रख रही है.

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में कोरोनावायरस (Coronavirus Epidemic) के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने पुणे में कहा कि जो लोग मास्क (Mask) नहीं लगा रहे हैं या फिर सार्वजनिक जगहों पर थूक रहे हैं, उनसे सख्ती से जुर्माना वसूला जायेगा. जुर्माने के राशि 500 से 1000 रुपये (Fine) है. दिल्ली में पहले से ही मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है. वहां पुलिस प्रशासन सीसीटीवी से लोगों पर नजर रख रही है.

जावडेकर ने कहा कि हमने पुणे में कोविड-19 के प्रसार से मुकाबले के लिए बनायी गयी रणनीति की समीक्षा की. यहां रैपिड एंटिजन टेस्ट में तेजी लाया जायेगा और सीरो सर्वे की मदद से कोरोना से लड़ने वाले एंटीबॉडी वाले लोगों की पहचान तेजी से की जायेगी. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरी है नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना.

उन्होंने कहा कि मास्क नहीं लगाने वालों और सार्वजनिक जगहों पर थूकने वालों से सख्ती के साथ जुर्माना वसूला जाना चाहिए. बता दें कि पुणे में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2700 के आसपास चली गयी है. जबकि इस शहर में एक लाख से ज्यादा लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं. विशेषज्ञों ने भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के लिए लोगों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है.

Also Read: Coronavirus report : गांवों में सतर्कता से स्थिति सामान्य शहरों में लापरवाही से हालात बिगड़े
मास्क नहीं लगाने से बढ़ने लगे हैं कोविड-19 के मामले

विशेषज्ञों का मानना है कि आर्थिक गतिविधियों के खुलने, जांच बढ़ने और लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने से कोरोना के मामलों में बेतहासा बढ़ोतरी हो रही है. अकेले राष्ट्रीय राजधानी में पिछले चार दिन से लगातार कोविड-19 के 2,000 से ज्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को 2,914 मामले आये थे.

मेडिकल विशेषज्ञों ने पहले भी मामलों के बढ़ने की आशंका जताते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने और दो गज की दूरी के नियम का उल्लंघन करने के परिणाम को लेकर आगाह किया था, साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अर्थव्यवस्था को हमेशा के लिए बंद नहीं रखा जा सकता है.

जीटीबी अस्पताल के मेडिकल अधीक्षक राजेश रौतेला का कहना है, ‘यह सोचना कि सबकुछ सामान्य है और लोगों का यूं बाहर घूमना-फिरना बहुत गैरजिम्मेदारी वाली बात है. वो या तो मास्क नहीं पहन रहे हैं या फिर उसे नीचे अपनी ठुड्डी पर कर लेते हैं, जैसे ही यह कोई मजाक की बात हो. वे खुद को, अपने परिवार को और बाकी लोगों को खतरे में डाल रहे हैं.’

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें