27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Maharashtra: नांदेड में BRS की चुनावी सभा, फडणवीस से KCR ने पूछे कड़े सवाल

महाराष्ट्र के नांदेड जिले के कंदर लोहा में बीआरएस ने एक बड़ी चुनावी सभा का आयोजन किया. जहां KCR ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम, वर्तमान डिप्टी सीएम फडणवीस से सवाल किया किया कि , उन्होंने महाराष्ट्र में क्या काम किया है?

महाराष्ट्र के नांदेड जिले के कंदर लोहा में बीआरएस ने एक बड़ी चुनावी सभा का आयोजन किया.जिसमें लोगों को संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री KRC ने कहा कि , तेलंगाना में किसान बंधु, किसान बीमा, दलित रिश्तेदार, दलित बीमा जैसी अद्भुत योजनाओं को लागू कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी नेताओं से सवाल किया कि महाराष्ट्र में ऐसी योजनाओं को लागू क्यों नहीं किया जा रहा है.

कांग्रेस और बीजेपी ने 75 सालों में किसानों को तबाह किया- KCR

KCR ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम, वर्तमान डिप्टी सीएम फडणवीस से सवाल किया किया कि , उन्होंने महाराष्ट्र में क्या काम किया? उन्होंने कहा की 54 साल कांग्रेस और 21 साल बीजेपी ने देश पर राज किया, लेकिन किसानों को लेकर उनका रवैया नहीं बदला.

किसान की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु पर 5 लाख का बीमा दे सरकार- KCR

KCR ने कहा कि, महाराष्ट्र सरकार से मांग की, किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रुपये निवेश के साथ 24 घंटे मुफ्त बिजली दी जाए. किसी भी किसान की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु होने पर उसे 5 लाख रुपये का बीमा दिया जाए. तेलंगाना की तरह यहां भी केंद्र खोलकर किसानों की उपज खरीदें सरकार.

KCR ने दिया ‘अबकी बार किसान सरकार’ का दावा 

केसीआर ने ‘अबकी बार किसान सरकार’ के नारे के तहत महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के लोहा में आयोजित भरासा जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि, फडणवीस अगर तेलंगाना की तर्ज पर विकास किया गया तो वो महाराष्ट्र फिर कभी नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि जब तक ऐसी योजनाएं लागू नहीं होती तब तक आते रहेंगे. इस मौके पर एनसीपी के पूर्व विधायक शंकर राव डोंडे सहित कई मराठा नेताओं को गुलाबी दुपट्टा पहनाकर केसीआर के भरासा में आमंत्रित किया गया था.

BRS को स्थानीय संगठनों में जिताएं- KCR

केसीआर ने कहा कि महाराष्ट्र में BRS का रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है. उन्होंने साफ कर दिया कि भरासा आगामी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेंगे. KCR ने कहा “हर जिला परिषद पर एक गुलाबी झंडा फहराया जाना चाहिए, “BRS को स्थानीय संगठनों में जिताएं. यदि आप अपनी समस्याओं का समाधान करते हैं, तो उन्हें दिखाएं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें