28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

6 करोड़ से बने झारखंड-ओडिशा को जोड़ने वाले इस पुल पर महुआ सुखा रहे ग्रामीण

झारखंड के तत्कालीन सीएम मधु कोड़ा के प्रयास से झारखंड और ओडिशा को जोड़ने के लिए कोयल नदी पर छह करोड़ की लागत से 2009 में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया गया था.

मनोहरपुर, राधेश सिंह राज : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के धानापाली गांव स्थित कोयल नदी पर छह करोड़ की लागत से बने पुल पर लोग महुआ सूखा रहे हैं. 15 साल पहले बना पुल अबतक दो बार धंस चुका है.

ऐसे में पुल से वाहनों के आवागमन पर रोक लगाकर प्रशासन चुप बैठ गया है. अब पुल दो साल से स्थायी रूप से महुआ सुखाने के काम आ रहा है. पिछले साल पथ प्रमंडल विभाग की टीम ने पुल का सर्वे किया था. उस समय विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बगल में नया पुल बनाने के लिए डीपीआर तैयार कर ली गयी है. अभी तक स्थिति जस की तस है.

पुल धंसने के बाद एक पिलर में दरार आ गयी है. पुल की मरम्मत कर दोबारा चालू करना अब नामुमकिन है. झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के प्रयास से झारखंड और ओडिशा को जोड़ने के लिए कोयल नदी पर छह करोड़ की लागत से 2009 में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया गया था.

08Jsr 24
6 करोड़ से बने झारखंड-ओडिशा को जोड़ने वाले इस पुल पर महुआ सुखा रहे ग्रामीण 3

पुल बन जाने से क्षेत्र के किसानों को ओडिशा के राउरकेला में बड़ा बाजार मिलने की उम्मीद थी. प्रखंड के किसानों ने राउरकेला जाकर सब्जी का व्यापार भी शुरू कर दिया था. परंतु किसानों की यह खुशी ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रह सकी.

Also Read : झारखंड : मनोहरपुर के घाघरा हॉल्ट से से कुड़मियों को हटाने गई पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे

दो साल से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक

ग्रामीणों की मानें, तो यह पुल 15 साल में दो बार धंस चुका है. पहली बार वर्ष 2012 में धंसा. कुछ साल बाद पुल की मरम्मत कराने के बाद आवागमन बहाल की गयी. फिर, वर्ष 2022 में पुल दूसरी बार धंस गया. इसके बाद पुल से भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गयी. दो पहिया वाहन चालक जान हथेली पर लेकर पुल जरूर पार करते हैं.

08Jsr 25
6 करोड़ से बने झारखंड-ओडिशा को जोड़ने वाले इस पुल पर महुआ सुखा रहे ग्रामीण 4

ग्रामीणों ने की चुनाव बहिष्कार की घोषणा

पुल से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद किये जाने के बाद धानापाली, कोलपोटका, बारंगा, रायकेरा समेत प्रखंड की अन्य पंचायतों के किसानों का धैर्य जवाब देने लगा है. नाराज ग्रामीण अब लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है. ग्रामीणों का कहना है कि दूसरी बार पुल धंसने के बाद इसकी सुध लेने सांसद और विधायक आजतक नहीं आये.

Also Read : झारखंड : पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

दो साल में 4 बार सर्वे हुआ, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं दिख रहा

दो साल में पुल का चार बार सर्वे किया गया, परंतु धरातल पर कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि अगली बरसात में जलस्तर बढ़ने पर पुल जमींदोज हो सकता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रखंड के किसानों को राउरकेला जाने के लिए 12 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. ऐसे में उनका अतिरिक्त समय के साथ पैसे की भी बर्बादी हो रही है.

पुल धंसने के बाद आज तक कोई झांकने तक नहीं आया. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की है, परंतु कोई पहल नहीं की गयी. ग्रामीणों की मांग जायज है. लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा. जरूरत पड़ी, तो विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया जायेगा.

अजीत तिर्की, मुखिया, कोलपोटका पंचायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें