बंदगांव.
बंदगांव प्रखंड के कराइकेला थाना के लाल बाजार गांव के समीप केनाल में ट्रैक्टर गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी. घटना सोमवार देर रात की है. मृतकों की पहचान हुडंगदा गांव के रासीसाई टोला निवासी बुधु बोदरा (20) और भागीरथी गोप (22) के रूप में की गयी है. दोनों केरा मेला देखकर देर रात घर लौट रहे थे. पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गांव में एक साथ दो लोगों के मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है. जानकारी के अनुसार बुधु बोदरा और भागीरथी गोप गांव के ही एक पड़ोसी का बिना डाला वाला ट्रैक्टर लेकर चक्रधरपुर केरा मेला घूमने गया था. मेला देखकर देर रात को घर लौट रहा था. इसी बीच लाल बाजार के समीप केनाल के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया. इससे ट्रैक्टर समेत दोनों दस फीट गहरे केनाल में जा गिरे. घटना के दौरान ट्रैक्टर से दबने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों के शव को ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना पाकर कराईकेला पुलिस भी मौके पर पहुंची. मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. मंगलवार सुबह मृतक के परिजन व स्थानीय लोग अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. कराइकेला पुलिस भी अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गयी है. गांव में एक साथ दो लोगों की मौत से शोक व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि भागीरथी गोप विवाहित है. उसका एक आठ वर्षीय पुत्र भी है. इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है