मनोहरपुर.मनोहरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों पर पुआल (पराली) लदे वाहनों में आग लगने की घटनाएं सामने आईं. गनीमत रही कि दोनों घटनाओं में चालक व वाहन को कोई नुकसान नहीं हुआ.
डोंगाकांटा गांव: जलते पुआल को एक किमी दूर तालाब के पास ले गया, आग पर काबू पाया
पहली घटना नंदपुर-घाघरा मुख्य सड़क मार्ग पर डोंगाकांटा गांव के पास हुई. दोपहर लगभग दो बजे वाहन संख्या ओडी 14 एल/0823 बिजली तार की चपेट में आ गया, जिससे उसमें लदे पुआल में आग लग गई. चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए जलती हुई गाड़ी को लगभग 1 किलोमीटर दूर एक तालाब के पास ले जाकर लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.
दूसरी घटना: उरकिया के पास पुआल लदे वाहन में लगी आग
दूसरी घटना उरकिया के पास लगभग डेढ़ बजे हुई, जहां वाहन संख्या ओडी 14 एफ/7213 बिजली तार की चपेट में आ गया और पुआल में आग लग गई. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझा दी. इस घटना में भी चालक सुरक्षित रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है