चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे में चेन्नई से सांतरागाछी व तिरुवनंतपुरम से शालीमार तक दो जोड़ी रमजान स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शनिवार से शुरू हो गया. 06077/06078 चेन्नई -सांतरागाछी-चेन्नई स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी. ट्रेन का ठहराव दपू रेलवे के बालेश्वर व खड़गपुर में होगा, जबकि 06081/06082 तिरुवनंतपुरम-शालीमार-तिरुवनंतपुरम स्पेशल सप्ताह में एक दिन चलेगी. ट्रेन का ठहराव बालेश्वर, खड़गपुर व सांतरागाछी में होगा. दपू रेलवे के अनुसार 22 मार्च से 2 अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार व बुधवार को रात 11.45 बजे 06077 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन खुलेगी. यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 7.15 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी. वापसी में 24 मार्च से 4 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार सांतरागाछी से सुबह 9 बजे 06078 सांतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन खुलेगी. दूसरे दिन शाम 3.30 बजे चेन्नई पहुंचेगी.
शालीमार-तिरुवनंतपुरम स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को
21 मार्च से 4 अप्रैल तक तिरुवनंतपुरम से प्रत्येक शुक्रवार शाम 4.20 बजे 06081 तिरुवनंतपुरम -शालीमार स्पेशल ट्रेन खुलेगी. तीसरे दिन दोपहर 1.40 बजे शालीमार पहुंचेगी. 24 मार्च से 7 अप्रैल तक शालीमार से प्रत्येक सोमवार दोपहर 2.20 बजे 06082 शालीमार-तिरुवनंतपुरम स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 9.55 बजे तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी.टाटानगर स्टेशन में खाने के स्टॉल की हुई जांच
टाटानगर रेलवे स्टेशन में खाने के स्टॉल की फूड डिपार्टमेंट की टीम ने जांच की. प्लेटफार्म नंबर एक स्थित सुधा मिल्क पार्लर में सारे उत्पादों की जांच की गयी. वहीं, प्लेटफार्म नंबर दो और तीन के स्टॉल की भी जांच की गयी. वहां के दो स्टॉल में सैंपल लिया गया. वहां के लोकल ब्रांड के उत्पाद बेचे जा रहे थे. शक होने के बाद वहां का सैंपल लिया गया. उसकी जांच की गयी. इससे पहले टाटानगर रेलवे स्टेशन में ही राजधानी एक्सप्रेस की जांच की गयी थी, जिसमें कई खामियां पायी गयी . चार कर्मचारी का हेल्थ सर्टिफिकेट फेल पाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है