17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand news : पश्चिमी सिंहभूम में महिलाओं के मुकाबले पुरुष अधिक हो रहे कोरोना संक्रमित

Coronavirus in Jharkhand : पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में कोरोना वायरस का संक्रमण (Coronavirus infection) अधिक पाया जा रहा है. जिले में महिलाओं की तुलना में पुरुषों के अधिक संक्रमित पाये जाने का आंकड़ा पश्चिमी सिंहभूम ही नहीं, बल्कि कोल्हान के 2 अन्य जिलों पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) एवं सरायकेला-खरसावां (Saraikela- Kharshwan) में देखने को मिल रहा है.

Coronavirus in Jharkhand : चाईबासा (अभिषेक पीयूष) : पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में कोरोना वायरस का संक्रमण (Coronavirus infection) अधिक पाया जा रहा है. जिले में महिलाओं की तुलना में पुरुषों के अधिक संक्रमित पाये जाने का आंकड़ा पश्चिमी सिंहभूम ही नहीं, बल्कि कोल्हान के 2 अन्य जिलों पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) एवं सरायकेला-खरसावां (Saraikela- Kharshwan) में देखने को मिल रहा है.

दरअसल, पश्चिमी सिंहभूम जिले में अबतक कुल 1,589 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें सबसे अधिक 1,260 पुरुष संक्रमित पाये गये हैं, जबकि पुरुषों की तुलना में अबतक मात्र 329 महिलाएं ही कोरोना वायरस से संक्रमित मिली हैं. दूसरी ओर, कोरोना को मात देकर जिले में अबतक कुल 1260 पुरुषों में से 978, जबकि 329 महिलाओं में से 200 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में वर्तमान में पश्चिमी सिंहभूम जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 405 है.

कोरोना से मारने वालों में महिला व पुरुष एक सामान

पश्चिमी सिंहभूम जिले में अबतक मिले कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से जिंदगी की जंग हार जाने वालों में महिला एवं पुरुष का आंकड़ा एक सामान है. दरअसल, जिले में अबतक कोरोना से जंग हार जाने वालों में 6 पुरुष एवं 6 महिलाएं शामिल हैं. इनमें 31 से 50 आयु वर्ग के 2 पुरुषों की मौत हुई है, जबकि 51 से 70 आयु वर्ग के 3 पुरुष समेत 3 महिलाओं ने भी दम तोड़ा है. वहीं, 70 वर्ष से अधिक उम्र के 1 पुरुष, जबकि 3 महिलाओं की मृत्यु हो गयी है.

Also Read: जंगलों की कटाई से हाथियों ने किया गांवों का रूख, मचा रहे उत्पात
जिले में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, 42662 की हुई जांच

पश्चिमी सिंहभूम जिला में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के कुल 1,589 मरीज सामने आ चुके हैं. दरअसल, जिले में अबतक कुल 42,662 लोगों की कोरोना जांच करने को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैंपल कलेक्ट किया गया है. जिसमें सबसे अधिक 20,293 सैंपल एमजीएम में आरटीपीसीआर जांच को भेजे गये हैं. इसमें कुल 17,529 सैंपल की जांच रिपोर्ट अबतक प्राप्त हुई है. जबकि 2670 सैंपल अब भी एमजीएम के बैकलॉग में पेंडिंग है. इसके बाद 15,679 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से, जबकि 6715 लोगों की ट्रूनेट मशीन से जांच हुई है. एमजीएम जमशेदपुर से प्राप्त रिपोर्ट में 639 संक्रमितों का पता लगा है. जबकि जिले में रैपिड एंटीजन किट से जांच के बाद 546
एवं ट्रूनेट मशीन से जांच करने पर 404 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

किस उम्र में मिले कितने पॉजिटिव मरीज

उम्र – पुरुष – महिला- कुल
10 से कम – 20 – 07 – 27
10 से 30 – 430 – 137 – 567
31 से 50 – 621 – 128 – 749
51 से 70 – 177 – 46 – 223
70 से अधिक – 12 – 11 – 23
कुल : 1260 – 329 – 1589

किस उम्र से कितने स्वास्थ्य हुए पॉजिटिव मरीज

उम्र – पुरुष – महिला – कुल
10 से कम – 13 – 05 – 18
10 से 30 – 327 – 102 – 429
31 से 50 – 507 – 67 – 574
51 से 70 – 124 – 21 -145
70 से अधिक – 07 – 05 – 12
कुल : 978 – 200 – 1178

किस उम्र के कितने पॉजिटिव मरीज की हुए मौत

उम्र – पुरुष – महिला – कुल
10 से कम – 00 – 00 – 00
10 से 30 – 00 – 00 – 00
31 से 50 – 02 – 00 – 02
51 से 70 – 03 – 03 – 06
70 से अधिक – 01 – 03 – 04
कुल : 06 – 06 – 12

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें