32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट पास किये बिना दो सत्रों तक हुआ वेतन भुगतान

केयू के कुलपति हरि कुमार केशरी की अध्यक्षता में प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में वोकेशनल सेल की बैठक हुई. जिसमें वोकेशनल सेल के शिक्षकों का वेतन बिना बजट अप्रूव किये दिये जाने के मामले में जांच की गयी.

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति हरि कुमार केशरी की अध्यक्षता में सोमवार को प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में वोकेशनल सेल की बैठक हुई. वोकेशनल सेल के शिक्षकों का वेतन बिना बजट अप्रूव किये दिये जाने के मामले में जांच की गयी. यह बात सामने आयी कि वर्ष 2022- 23 व 2023- 24 का बजट अबतक अप्रूव नहीं किया गया था. इसके बिना वोकेशनल सेल के विभिन्न विभागों के शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन का भुगतान किया जाता रहा. बैठक में निर्णय लिया गया कि बजट अप्रूव करने के लिए राजभवन से निर्देश प्राप्त कर सिंडिकेट से पास कराया जाएगा. वहीं दो सत्र के बजट को सिंडिकेट की बैठक में पास करने के लिए निर्णय लिया. बैठक में वोकेशनल सेल के शिक्षकों के वेतन बढ़ोतरी व इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी विमर्श किया गया. इसे सिंडिकेट की मीटिंग से पास कराने के लिए राजभवन से निर्देश लिया जायेगा. वोकेशनल सेल के अंतर्गत संचालित कॉलेजों को राजभवन से प्राप्त निर्देश के आधार पर एआइसीटीइ से अप्रूव कराने के लिए तैयारी की जायेगी. इस संबंध में सिंडिकेट की बैठक में आवश्यक विमर्श करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कुलपति, कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी, डीन एजुकेशन, वोकेशनल सेल के कॉर्डिनेटर, परीक्षा नियंत्रक, प्रॉक्टर, डीएसडब्ल्यू, को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य, एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य, महिला कॉलेज के प्राचार्य, टाटा कॉलेज के प्राचार्य, वर्कर्स कॉलेज, जेएलएन कॉले के प्राचार्य, बहरागेाड़ा कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें