गुवा.
गुवा व बड़ाजामदा क्षेत्र में रविवार शाम में हुई भारी बारिश व आंधी से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया. बड़ाजामदा में एक पेड़ 33 केवी के बिजली तार पर गिर गया. इससे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. गुवा में बिजली आपूर्ति रविवार शाम 5 बजे से कटी है. सोमवार दोपहर डेढ़ बजे तक बहाल नहीं की जा सकी थी. सेल की बिजली विभाग की टीम लाइन को दुरुस्त करने में लगी है. संभावना जतायी जा रही है कि सोमवार देर शाम तक बिजली बहाल हो सके. बिजली नहीं रहने से लोग पानी के लिए परेशान रहे. बिजली बाधित होने से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है. ऐसे में प्रबंधन ने चेतावनी दी है कि कल पानी की सप्लाई में व्यवधान संभव है. शहर के निवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे पानी का आवश्यकतानुसार बचाव करें. अनावश्यक रूप से पानी के उपयोग और बर्बादी से बचें. सेल प्रशासन ने नागरिकों से संयम और सहयोग की अपील की है. आपदा की इस स्थिति में न्यूनतम असुविधा हो व बिजली बहाली कार्य में तेजी लाई जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है