14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में आरटी पीसीआर लैब होने से कोरोना जांच में आयेगी तेजी, आईसीएमआर की मिली मंजूरी

Coronavirus in Jharkhand : पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले के पास अब जल्द ही कोरोना जांच के लिए खुद का अपना आरटीपीसीआर लैब (RT PCR Lab) का सेटअप होगा. राज्य सरकार ने इसे लेकर अपनी अनुमति प्रदान कर दी है. ऐसे में जिले में आईसीएमआर (ICMR) द्वारा आरटीपीसीआर लैब (RTPCR Lab) स्थापित होने से कोरोना जांच की गति में तेजी आयेगी. जिसके बाद जिले में ही प्रतिदिन तकरीबन 1000 लोगों की कोरोना जांच की जा सकेगी.

Coronavirus in Jharkhand : चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले के पास अब जल्द ही कोरोना जांच के लिए खुद का अपना आरटीपीसीआर लैब (RT PCR Lab) का सेटअप होगा. राज्य सरकार ने इसे लेकर अपनी अनुमति प्रदान कर दी है. ऐसे में जिले में आईसीएमआर (ICMR) द्वारा आरटीपीसीआर लैब (RTPCR Lab) स्थापित होने से कोरोना जांच की गति में तेजी आयेगी. जिसके बाद जिले में ही प्रतिदिन तकरीबन 1000 लोगों की कोरोना जांच की जा सकेगी.

इतना ही नहीं, राज्य सरकार की ओर से जिले को कोरोना मरीजों की समुचित देखभाल के लिए भी कुल 22 वेंटिलेटर मशीन (Ventilator machine) उपलब्ध करायी गयी है. इसमें से जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से 9 वेंटिलेटर मशीन को चक्रधरपुर स्थित जिले के कोविड-19 हॉस्पिटल में स्थापित किया गया है. वहीं, करीब 6 वेंटिलेटर को सदर अस्पताल में बनने वाले आईसीयू विंग (ICU Wing) में स्थापित करने की तैयारी है. शेष वेंटिलेटर को पाताहातु स्थित कोविड केयर सेंटर के साथ अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) में लगाया जायेगा.

सदर में 6 बेड का होगा आईसीयू, सेंट्रलाइज ऑक्सीजन की भी होगी सुविधा

चाईबासा स्थित सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पूरब की ओर 6 बेडड आईसीयू विंग की शुरुआत जल्द होने जा रही है. उक्त 6 बेडड आईसीयू में सेंट्रलाइज पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई की जायेगी. इसको लेकर राज्य की ओर से उपलब्ध करायी गयी 6 वेंटिलेटर मशीन को भी आईसीयू यूनिट में स्थापित किया जायेगा, ताकि गंभीर मरीज को जमशेदपुर रेफर करने की जगह उक्त मरीज का इलाज सदर अस्पताल में ही किया जा सके.

Also Read: बाॅलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने शहीद कुंदन ओझा के परिजनों से की बात, सांत्वना दी
जिले से अबतक 20,397 लोगों ने करायी कोविड जांच

पश्चिमी सिंहभूम जिले में अबतक कोविड-19 के खौफ के कारण कुल 20,397 लोगों ने अपनी कोरोना जांच करायी है. इनमें से अबतक कुल 17,401 सैंपल की जांच पूरी हो चुकी है. हालांकि, इनमें से कुल 16,644 लोगों की रिपोर्ट जांच के बाद निगेटिव अायी है. इनमें से 13,737 लोगों का सैंपल आरआरपीसीआर जांच को कलेक्ट करते हुए सीधे एमजीएम (जमशेदपुर) भेजा गया है. वहीं, जिले के ट्रूनेट मशीन से अबतक कुल 4,120 लोगों की कोरोना जांच हुई है.

जिले में अब तक रैपिड एंटीजन किट से कुल 2,540 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. इनमें आरटी पीपीआर जांच को जिले से एमजीएम भेजे गये कुल 13,737 सैंपल में से अबतक केवल 10,738 सैंपल की ही रिपोर्ट जिले को प्राप्त हुई है, जबकि अभी तक 2999 लोगों का सैंपल एमजीएम में बैकलॉग में पेंडिंग पड़ा है.

Also Read: 18 अगस्त को रांची के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच के लिए होगी रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग
जिले में कुल 757 संक्रमित, 502 हुए स्वस्थ, 66.4 प्रतिशत रिकवरी रेट

पश्चिमी सिंहभूम जिले में अबतक कुल 757 कोरोना संक्रमित मिले हैं. दरअसल, जांच के बाद जिले को एमजीएम से प्राप्त हुई आरटीपीसीआर रिपोर्ट में कुल 310 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद ट्रूनेट मशीन से जांच के बाद कुल 224 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं, एंटीजन किट से जांच के बाद अबतक 223 लोगों के संक्रमित होने का पता लगा है.

इसमें खास बात यह है कि अबतक संक्रमित मिले कुल 757 लोगों में से 502 व्यक्ति कोरोना से जंग जीत कर पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गये हैं. वहीं, जिले के 8 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार कर काल के गाल में समा गये हैं, जबकि वर्तमान में जिले में कुल एक्टिव केस 247 है. ऐसे में देखा जाये, तो पश्चिमी सिंहभूम का रिकवरी रेट 66.4 प्रतिशत है, वहीं डेथ रेट 1.1 प्रतिशत है.

जिले के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से चाईबासा और पलामू जिले को आरटी पीसीआर लैब जांच के लिए आईसीएमआर की ओर से हरी झंडी मिल गयी है. इससे जिले में कोविड-19 की जांच में तेजी आयेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें