चाईबासा. टोंटो प्रखंड के पीएमश्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय बामेबासा में बच्चों के लिए करियर काउंसलिंग और गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मे टोंटो के बीडीओ ललित भगत बतौर मुख्य अतिथि बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि करियर काउंसलिंग के माध्यम से अपने अंदर छिपी प्रतिभा एवं कौशल को मार्गदर्शकों के सुझावों का अनुसरण कर निकालें. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त नारायण बोदरा, सुरेंद्र कोड़ाह, जयराम बारी, सीआइसीएसएफ के इंस्पेक्टर शशि भूषण बारी व इंजीनियर विनोद हांसदा ने करियर निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने अलग-अलग विभागों के लिए करियर बनाने में होने वाली एकेडमिक जरूरतों के बारे में बताया. वहीं आयुब स्कूल के निदेशक प्रधान बिरुवा व उत्क्रमित मध्य नीमडीह के प्रधान शिक्षक कृष्णा देवगम बतौर विशेषज्ञ व मोटिवेटर आमंत्रित थे. कृष्णा देवगम ने कहा कि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए जीवन में घट रही हर सकारात्मक पहलुओं पर नजर रखें और अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठा करें. इस दौरान कार्यक्रम में छात्रा कविता बोयपाई और पार्वती खंडाइत की अगुवाई में मनमोहक संबलपुरी नृत्य प्रस्तुत किया गया. साथ ही पौधारोपण भी किया गया. वहीं साहित्यकार तिलक बारी ने विद्यालय को स्वरचित साहित्यिक पुस्तकें दान किया.
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित :
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक चैतन्य बिरूवा, मिथलेश कुमार, प्रीति पुरती, पूनम कुमारी हांसदा, अमित कुमार शैलेंद्र हेम्ब्रम, हिमानी पुरती, जायसवाल, लक्ष्मण लागुरी, लीलिम कुजुर, विनोद तिर्की, रुबी गुप्ता, विद्यालय प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष संगीता बारी व शिक्षक डॉ.आशुतोष कुमार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है