12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोंटो के 800 कार्डधारियों को दो माह से नहीं मिला राशन, आक्रोश

लाभुकों ने डीलर पर राशन की कालाबाजारी का आरोप लगाया, शिकायत के बाद भी डीलर पर कार्रवाई नहीं होने से रोष

झींकपानी. टोंटो प्रखंड अंतर्गत टोंटो पंचायत के करीब 800 कार्डधारियों को दो माह (मई व जून) का राशन नहीं मिला है. आरोप है कि टोंटो प्रखंड के लिसिमोती की राशन डीलर सेंया मासकल महिला समिति ने राशन का उठाव कर लिया है. ग्राम लिसिमोती, टोपाबेड़ा, उदलकम, हेंदेबुरु के लाभुकों ने आरोप लगाया कि राशन की कालाबाजारी की जा रही है. लाभुकों का कहना है कि डीलर ने जुलाई का राशन उठाव कर लिया गया है. गरीब लाभुकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति है. लाभुकों ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को जानकारी दी गयी है, लेकिन राशन डीलर पर कार्रवाई नहीं हो रही है. लाभुकों का कहना है उपायुक्त से शिकायत कर जांच व कार्रवाई की मांग की जायेगी.

डीलर से डाटा मांगा गया, जांच होगी : बीडीओ

विदित हो कि दो वर्ष पूर्व लाभुकों की शिकायत पर संबंधित डीलर को तत्कालीन बीडीओ ने चेताया था. डीलर द्वारा राशन वितरण में अनियमितता बरती जा रही है. इस संबंध में प्रभारी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सह टोंटो के प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित कुमार भगत ने कहा कि डीलर की शिकायत मिली है. डीलर से डाटा मांगी गयी है. इसकी जांच की जायेगी. लाभुकों की शिकायत सही पाये जाने पर आगे की कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें